37.4 C
Madhya Pradesh
Sunday, Apr 27, 2025
Public Look
शैक्षणिक

कलयुगी बाप ने अपनी ही नाबालिग बालिका के साथ किया दुष्कर्म , न्‍यायालय ने सुनाई तिहरे आजीवन कारावास की सजा

Spread the love

जिला भोपाल के विशेष न्‍यायालय पाक्‍सो एक्‍ट के न्‍यायालय ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ लैंगिक शोषण के आरोपी पिता सतीश अहिरवार को दोषी पाते हुए 376 (क)(ख) भादवि, 376(2)(एफ) भा‍दवि एवं 376(2)(एन) भादवि एवं 5/6 पाक्‍सो एक्‍ट के अन्‍तर्गत तिहरे आजीवन कारावास एवं 3000 रूपये के अर्थदंड से द‍ंडित किया। उक्‍त प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक श्री टी.पी. गौतम एवं श्रीमती मनीषा पटेल द्वारा की गयी।

विशेष लोक अभियोजक श्रीमती मनीषा पटेल ने बताया कि फरियादिया जो कि एनजीओ संजीवनी सर्विस सोसायटी रेलवे चाईल्‍ड लाईन भोपाल में टीम सदस्‍य है,  ने थाना स्‍टेशन बजरिया उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख कराई कि मुझे एक अज्ञात व्‍यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि गली नं. 01 साई मंदिर के सामने वाली गली में किराने की दुकान के पास द्वारका नगर थाना स्‍टेशन बजरिया में एक बच्‍ची  जो कि  आरोपी की पुत्री है जो शराब पीता है एवं उसके द्वारा बच्‍ची के साथ लैंगिक शोषण करने की संभावना है। तब फरियादिया सूचना की तस्‍दीक हेतु अन्‍य टीम सदस्‍य के साथ मौके पर पहुँची, जहॉं उसे पीडिता मिली जिससे मेरे द्वारा पूछने पर बच्‍ची ने बताया कि मेरे पिता करीब एक साल से मेरे साथ गलत काम कर रहे है। तीन दिन पहले भी पीडिता के पिता द्वारा उसके साथ गलत काम किया गया है।    न्‍यायालय द्वारा अभियोजन के तथ्‍यों से सहमत होते हुये आरोपी को कठोर दंड से दंडित किया गया।

Related posts

कोरोना बुलेटिन 8 जनवरी 2022,जानिएं बुरहानपुर जिले में आज कितने लोगों की किस क्षेत्र में कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट हुई प्राप्त, जिले में कितनी हो गयी हो गयी संख्या ?

Public Look 24 Team

धारदार हथियार से पत्नी की हत्या के मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला,आरोपी पति मूलचन्द्र अहिरवार को दोषी ठहराते हुए सुनाई आजीवन कारावास की सजा

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले की सोसायटियों में किसानों को नही मिल पा रहा है पोटाश एवं यूरिया,प्रगतिशिल किसान संगघठन के पदाधिकारियों ने दिया ज्ञापन

Public Look 24 Team