26.5 C
Madhya Pradesh
Friday, Feb 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

कल नंदु भैया की 69वीं जन्म जयंती पर स्मृति संस्मरण कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुरहानपुर हेलीपेड पर उतरकर कार से शाहपुर जाएंगे सीएम

बुरहानपुर। निमाड़ के जन नायक सांसद स्व. नंदकुमारसिंह चौहान की बुधवार को 69वीं जन्म जयंती है। इसे यादगार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से उनके गृह ग्राम शाहपुर में स्मृति संस्मरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित खंडवा संसदीय क्षेत्र की विभिन्न विधानसभाओं के भाजपा विधायक, मंत्री, सांसद सहित भाजपा नेता, कार्यकर्ता शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है।
भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने बताया कि नंदु भैया के गृहनगर में जन्म जयंती को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई। सीएम शिवराजसिंह चौहान शाहपुर में जननेता स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान की समाधि स्थल का पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। यहां मंगलम परिसर शाहपुर में स्मृति संस्मरण कार्यक्रम होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से इंदौर से बुरहानपुर पहुंचेंगे। यहां से शाम 2:30 बजे राजगढ़ के लिए रवाना होंगे।
नंदु भैया ने निमाड़ में विकास की गंगा बहाई
भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने कहा कि सांसद रहते हुए नंदु भैया ने खंडवा-बुरहानपुर ही नहीं, बल्कि की पूरे निमाड़ में विकास की गंगा बहाई। उनका हमारे बीच से असमय चले जाना काफी दुःखद रहा, लेकिन हम उन्हें और उनके काम को सदैव याद रखेंगे। उनकी स्मृति में गृह नगर शाहपुर में उनकी समाधि बनाई गई है। जहां सीएम शिवराजसिंह चौहान भी श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचेंगे।
………..

Related posts

शराब पीने से मना करने पर सगे पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट, हत्यारे शराबी पुत्र को न्यायालय ने दिया आजीवन कारावास

Public Look 24 Team

महिला स्वस्थ रहेंगी तभी परिवार स्वस्थ रहेंगा – डॉ. बोहराअर्वाचीन इंडिया स्कूल में छात्राओं को दी स्वास्थ्य संबंधित जानकारीछात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु संगोष्ठी का आयोजन

Public Look 24 Team

स्कूल चले हम अभियान 2023 का सांसद सहित जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारम्भ

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!