
हरदा । जिला कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। संभागीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस सैय्यद अख्तर अली ने रविवार को पत्र के जरिए पार्टी से इस्तीफे की घोषणा कर दी। उन्होंने इस्तीफे के पीछे बेहद व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है। सैयद अख्तर अली ने पत्र में कहा, “हर सफर का एक अंत होता है। मेरा कांग्रेस के साथ जुड़ाव अच्छा और क्रांतिकारी था, इसका भी अंत हो गया है। मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और कांग्रेस से इसे स्वीकार करने की अपील की है। यह शुद्ध रूप से बेहद व्यक्तिगत फैसला है। पार्टी और सहयोग देने वालों को धन्यवाद।”
अख्तर ने खुद को सक्रिय राजनीति से अलग कर लिया है.उन्होंने इसके लिए निजी कारणों’ को जिम्मेदार ठहराया है. अख्तर ने कहा कि वह समाजसेवा पर ध्यान केन्द्रित करना चाहते हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस वजह से उन्हें सक्रिय राजनीति से अलग रहना पड़ेगा । उन्होंने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ को प्रेषित अपने पत्र में कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस व्दारा अल्पसंख्यकों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है । जिसके कारण अल्पसंख्यक वर्ग हताश हो चुका है । अख्तर अली के साथ अन्य रशीद खान जिला महामंत्री आजम खान ब्लाक अध्यक्ष , वसीम खान नगर अध्यक्ष , रहमान खान ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ।