बुरहानपुर(मेहलक़ा इक़बाल अंसारी)
दारूसुरूर एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी बुरहानपुर के तत्वधान में राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित नागपुर महाराष्ट्र के डॉक्टर यासीन कुद्दूसी द्वारा लिखित ऐतिहासिक पुस्तक “कामठी: दो सो साला तारीखी जायज़ा” का विमोचन समारोह सईदा हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, गणपति नाका, बुरहानपुर के कॉन्फ्रेंस हॉल में पूर्व विधायक हमीद काज़ी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन इकराम अंसारी गब्बू सेठ ने किया तथा पुस्तक का विमोचन यूनानी तिब्बी एजुकेशन सोसाइटी के सेक्रेटरी हमीदुल हक अंसारी (लालू सेठ) ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तिब्बिया कॉलेज बुरहानपुर के प्राचार्य
डॉक्टर मुनव्वर हुसैन काज़मी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुस्तक कामठी के इतिहास पर पहली पुस्तक है, जो कि कुद्दूसी साहब का महत्वपूर्ण कारनामा है। वरिष्ठ कवि व लेखक जमील असगर ने कहा के यह पुस्तक रिसर्च स्कॉलर्स के लिए संगे मील का दर्जा रखती है। कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात शायर एवं प्राचार्य ताहिर नक्काश ने किया और सोसाइटी के चेयरमैन तनवीर रज़ा बरकाती ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हाजी सईद अहमद, डॉ उस्मान अंसारी, कमरुद्दीन फलक, प्रोफेसर शकील अंसारी, डॉक्टर अशफाक खान, डॉ असरार उल्ला, मोहम्मद नौशाद प्रिंसिपल, शऊर आशना, सय्यद जुज़र अली, हाजी एजाज़ एहमद राही, असलम हकीम, शब्बीर हुसैन बावा , मास्टर अकरम ज़िया अंसारी आदि मौजूद थे।
Related posts
Click to comment