32.1 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jun 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

कार्य में लापरवाही बरतने पर जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.के.खेडे़ का 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश नगर निगम कर्मचारी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के कलेक्टर ने दिये निर्देश

Spread the love

बुरहानपुर-टीकाकरण अभियान अंतर्गत कार्यो में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.के.खेडे़ का 7 दिन का वेतन काटने, अम्बा, बड़गांवमाफी एवं असीर ग्राम पंचायत के सचिव एवं जीआरएस के पांच दिवस का वेतन काटने तथा महाजनापेठ वार्ड प्रभारी श्री विरेन्द्र रवाय, शिकारपुरा वार्ड प्रभारी श्री अशोक तोमरे साथ ही उक्त दोनों वार्डो की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका, एएनएम, आशा कार्यकर्ता का कोरोना टीकाकरण अभियान में प्रचार-प्रसार ना करने पर 5 दिवस का वेतन काटने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये तथा अपने दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर नगर निगम कर्मचारी श्री सपकाले के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये।

Related posts

कुलपति ने सिकल सेल एनीमिया बीमारी पर ग्रामीण अंचलों में जनसर्वे कर रहे एनएसएस इकाई को बधाई दी।

Public Look 24 Team

योग एक प्राचीन परंपरा, जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को विरासत में मिली -लधवे

Public Look 24 Team

पब्लिक लुक न्यूज ब्रेकिंग बुरहानपुर जिले में आज शाम में फिर 30 लोगों कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट हुई प्राप्त,जानिएं जिले में एक्टिव केस की कितनी हुई संख्या हुई जिले किन क्षेत्रों में मिले कोरोना पाजिटिव?

Public Look 24 Team