32.1 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jun 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

कुशाभाउ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष पर हुआ सुंदरकांड पाठ

Spread the love

बुरहानपुर। भाजपा के पितृ पुरुष कुशाभाउ ठाकरे की जन्म जयंती पर भाजपा कार्यालय में सुंदर कांड का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने कहा कि श्री ठाकरे ने पार्टी और समाज की सच्ची सेवा की। उनके आदर्शों पर ही आज हजारी पार्टी चल रही है। प्रत्येक पदाधिकारी, कार्यकर्ता को उनके बताए आदर्शों पर चलना चाहिए। वहीं प्रदेश कार्यालय में हुए जन्मशताब्दी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने वर्चुअली कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व महापौर अनिल भोसले, मनोज तारवाला, जिला महामंत्री लक्ष्मण महाजन, भाजपा नेता हर्षवर्धनसिंह चौहान, प्रोफेसर इमाद उद्दीन, बलराज नावानी, रवि गावड़े, आनंद पाटीदार, विवेक श्रीमाली, प्रगतिताई सिरपुरकर सहित अन्य भाजपा नेता, कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

बुरहानपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 11 मई 2021 का कोरोना बुलेटिन,जानिएं जिले में आज कितने लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पाजिटिव ?,कितनी हो गयी कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या? जिले के किन क्षेत्रों में मिले नये कोरोना पाजिटिव लोग

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 9 अप्रैल का कोरोना बुलेटिन,जानिएं जिले में कोरोना संक्रमण के कितने एक्टिव केस बचे हैं?,

Public Look 24 Team

ना कोरोना डर ना पुलिस का डर मिनी ट्रक में बैठी है सवारियाँ बेखबर, शादियों के लिए जान जोखिम में डालकर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे लोग

Public Look 24 Team