
हरदा – (अरबाज अली )
श्री कमल पटेल फैन्स क्लब के अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि( सामाजिक न्याय विभाग हरदा ) एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य लीलाधर बांके ने माननीय कृषि मंत्री श्री कमल पटेल के निज ग्राम बारंगा पहुंचे और कृषि मंत्री को किसानों के साथ ग्रामीण रोड़ बनाने के लिए ज्ञापन दिया जिसमे ग्राम चारखेड़ा से गुरारखेडा रोड़ है जिसमे करीब 200से 250किसान आते है एवं दूसरा रोड़ ग्राम खिड़कीवाला से लहाड़पुर जिसमे भी करीब200किसान आते है इन दोनों जगह किसान भाईयो को खेत में आने जाने के लिए बड़ी समस्या आती थी , मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से बात की ओर जल्द से जल्द रोड़ बनाने के बात कही एवं किसान भाईयो से कहा कि यह दोनों रोड़ जल्द बनवा दिए जाएंगे