33.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Mar 21, 2025
Public Look
शैक्षणिक

कॅरिअर सप्ताह के चौथे दिन बैंक प्रबंधक द्वारा किया मार्गदर्शन

Spread the love
जिले के समस्त शासकीय शालाओ में करियर सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत चौथे दिन शासकीय धनु श्रवण महाजन उ.मा. विद्यालय फोपनार में उद्यमिता और बैंकिंग और मार्केटिंग क्षेत्र के मार्गदर्शन हेतु ग्राम फोपनार के मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के सहायक प्रबंधक श्री कुँवर सिंह द्वारा कक्षा 9 से 12 तक के बालक बालिका ओ को बैंकिंग क्षेत्र में अपने करियर को कैसे उज्ज्वल किया जा सकता है। इसके बारे में जानकारी देते हुये कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में जाने हेतु राष्ट्रीय एव ग्रामीण बैंक दो मार्ग है, जिसमे से राष्ट्रीय बैंक हेतु अंग्रेजी अनिवार्य होती है जब कि ग्रामीण बैंक हेतु अंग्रेजी और हिंदी दोनो में से किसी एक विषय पर पकड़ होना आवश्यक होता है। इसके साथ ही उन्होंने अपने अनुभवो को बच्चो के साथ साझा किया, शाला परिवार द्वारा श्री सिंह का पुष्प हार से स्वागत किया गया इस अवसर पर संकुल प्रभारी श्री प्रकाश प्रजापती, जगदीश जुनागड़े, श्रीमती नीलिमा इंगले, जनशिक्षक ज्ञानेश्वर साल्वे, रविकान्त सातारकर, विश्वास पाटिल, अनिता सालुंके और समस्त शिक्षक साथी उपस्थित थे।

Related posts

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित होने के पहले मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का छात्रों के नाम संदेश

Public Look 24 Team

आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था: प्रधानमंत्री कार्यकर्ताओं को वर्चुअली करेंगे संबोधित,जिले में बड़ी स्क्रीन लगाकर आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था उद्बोधन सामूहिक रूप से सुनेंगे

Public Look 24 Team

नेपानगर के घाघरला में अतिक्रमण हटाने गयी टीम पर हमला कर हथियार लूटने वाली घटना का मास्टर माइंड मुख्य आरोपी गेल सिंग सोलंकी पुलिस की गिरफ्त में

Public Look 24 Team