जिले के समस्त शासकीय शालाओ में करियर सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत चौथे दिन शासकीय धनु श्रवण महाजन उ.मा. विद्यालय फोपनार में उद्यमिता और बैंकिंग और मार्केटिंग क्षेत्र के मार्गदर्शन हेतु ग्राम फोपनार के मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के सहायक प्रबंधक श्री कुँवर सिंह द्वारा कक्षा 9 से 12 तक के बालक बालिका ओ को बैंकिंग क्षेत्र में अपने करियर को कैसे उज्ज्वल किया जा सकता है। इसके बारे में जानकारी देते हुये कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में जाने हेतु राष्ट्रीय एव ग्रामीण बैंक दो मार्ग है, जिसमे से राष्ट्रीय बैंक हेतु अंग्रेजी अनिवार्य होती है जब कि ग्रामीण बैंक हेतु अंग्रेजी और हिंदी दोनो में से किसी एक विषय पर पकड़ होना आवश्यक होता है। इसके साथ ही उन्होंने अपने अनुभवो को बच्चो के साथ साझा किया, शाला परिवार द्वारा श्री सिंह का पुष्प हार से स्वागत किया गया इस अवसर पर संकुल प्रभारी श्री प्रकाश प्रजापती, जगदीश जुनागड़े, श्रीमती नीलिमा इंगले, जनशिक्षक ज्ञानेश्वर साल्वे, रविकान्त सातारकर, विश्वास पाटिल, अनिता सालुंके और समस्त शिक्षक साथी उपस्थित थे।