20 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jan 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत से पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने की मुलाकात, ताप्ती मेगा रिचार्ज को लेकर की चर्चा तथा अटल भूजल योजना में बुरहानपुर सहित अन्य जिलों को शामिल कराने की रखी मांग

बुरहानपुर। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह जी शेखावत से मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने भेंट कर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सरकार की महत्वाकांक्षी व सामायिक अटल भूजल योजना में मध्यप्रदेष के बुरहानपुर व नीमच सहित अन्य जिलों को शामिल करने की मांग रखी। वहीं ताप्ती मेगा रिचार्ज योजना के क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा की।श्रीमती चिटनिस ने कहा कि अटल भूजल योजना माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सरकार की महत्वाकांक्षी व सामायिक योजना है। योजनांतर्गत प्रथम चरण में देश के 78 जिलों को अटल भूजल योजना में शामिल किया गया था। जिसका परिणाम भी बहुत उत्साहवर्धनक आ रहा है।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि ‘‘वर्षा से रिचार्ज मुख्य रूप से जिले के भौगोलिक क्षेत्र और मानसूनी वर्षा और क्षेत्र के लिथोलॉजी (यानी क्षेत्र में मौजूद लिथोलॉजी) का एक कार्य है, जिसमें होषंगाबाद जिले में 1.37 बीसीएम का उच्चतम रिचार्ज होता है। बुरहानपुर और नीमच जिले में मानसून से न्यूनतम रिचार्ज होता है। 0.24 बीसीएम।‘‘ साभार-मध्य प्रदेश संसाधन एटलस, पृष्ठ संख्या 48 से।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि खंडवा, खरगोन, बड़वानी, देवास जिले में जिन गांवों में नर्मदा उद्वहन सिंचाई परियोजना के माध्यम से नहरें पहुंच गई है वहां पानी की उपलब्धता बेहतर हो गई है। लेकिन किन गांवों में उद्वहन सिंचाई परियोजना का लाभ नहीं मिल सका है। वहां की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस मायूसी के कारण सामाजिक-आर्थिक का संकट भी बढ़ते जा रहे है। अतः इस जिलों के भी पानी के संकट से जुझते गांवों को त्वरित अटल भूजल योजना से जोड़ना आवष्यक है। श्रीमती चिटनिस ने उपरोक्त जिलों को अटल भूजल योजनांतर्गत शामिल कराने का अनुरोध किया।
भेंट के दौरान पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने केन्द्रीय मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह शेखावत को क्षेत्र की जीवनरेखा ताप्ती मेगा रिचार्ज योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए योजना के जमीन पर क्रियान्वयन किए जाने हेतु आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को देने की मांग की। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि विगत दिनों मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मा.श्री शिवराजसिंह जी चौहान ने भी ताप्ती मेगा रिचार्ज योजना को क्रियान्वित करने की सार्वजनिक घोषणा सैद्धांतिक रूप में करी। आपको पूर्व में भी प्रेषित पत्र में भारत सरकार द्वारा गठित टास्क फोर्स द्वारा इसकी फिलिब्लिटि को मान्यता दे दी गई। डीपीआर भी लगभग तैयार है।
श्रीमती चिटनिस ने विस्तृत चर्चा करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री शेखावत को बताया कि प्रकृति में एक विकृति के चलते यहां इसे तकनीकी तौर पर बजाडा झोन कहा गया है। देश और दुनियश की अपने आप में एक अद्भूत और वृहद भूजल पुर्नभरण का यह एक प्रायलेट प्रोजेक्ट ही होगा। जिसके अंतर्गत 357788 हेक्टेयर भूमि रिचार्ज होगी। तेजगति से गितरे जलस्तर का यह एक दूरगामी समाधान है। अतः आपसे अनुरोध है कि ताप्ती मेगा रिचार्ज के लिए मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र दोनों राज्यों का समन्वय-सामान्जस स्थापित करते हुए इस योजना को आगे बढ़ाने का बीड़ा आपको ही उठाना होगा। केन्द्रीय मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने आश्वासन देते हुए अतिशीघ्र तिथि निर्धारित कर बैठक आयोजित करने की बात कही।

Related posts

धनु श्रावण शा.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हर्षोल्लाह से मनाई गई जन्माष्टमी,

Public Look 24 Team

उद्यानिकी विभाग द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनांतर्गत दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

Public Look 24 Team

अवैध ओवरलोड डम्पर अब हरदा जिले में प्रवेश नहीं होने चाहिए – कृषि मंत्री सिविल लाईन थाने के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!