ग्राम लोनी और बहादरपुर में कैंडल रैली निकाली गई एवं बाबा साहब की प्रतिमा के पास उनके चरणों में पुष्प माला मोमबत्ती लगाकर त्रिशरण पंचशील सामूहिक गाथा के माध्यम से ही शिक्षा व रोजगार की ओर अग्रसर हो एवं नशे से दूर रहे ऐसा संकल्प लिया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तु मेढेजी, समाजसेवी गणेश लौंढे, मुकेश लौंढे,मनोज भवरे,पंकज मोरे,सागर कचुरे,विनोद लोंढे,लोकेश लोंढे,बंटी उमाले, विशाल धीरज भाई, बेहड़े, दादाराव बेहड़े,गोकुल भालेराव,विनोद चौकसे आदि उपस्थित थे।