32.5 C
Madhya Pradesh
Thursday, Apr 24, 2025
Public Look
शैक्षणिक

कोरोना एवं लाकडाऊन के डर से अपने घर लौट रहा था युवक, बुरहानपुर के असीरगढ में गोदान एक्सप्रेस से गिरने से हुई मौत

Spread the love
बुरहानपुर- गुरूवार शाम को असिरगढ से थोडी दुरी पर गोंदान एक्सप्रेस से गिरने से युवक की मौत हो गई थी जिससे जीआरपी पुलिस द्वारा आसपास के जिलो एंव थानो मे सुचना देकर परिजनो को सूचना दि गई जहा दो दिन बाद परिजन युवक का शव लेने के लिये बुरहानपुर जीआरपी थाना पहुचे।
मिली जानकारी के अनुसार कंुदन कुमार रामसरोज 24 वर्षीय निवासी युपी आजमगंढ की गुरूवार शाम को टेªन से गिरकर मोत हो गई थी जहा जीआरपी पुलिस द्वारा आसपास के जिलो एंव थाने मे सूचना देकर परिजनो का पता लगाकर सूचना दि गई जहा परिजनो ने दो दिन बाद बुरहानपुर पहुचकर कर शव को पहच कि जहा मृतक कुंदन के बडे भाई सोनू रामसरोज ने बताया कि कुंदन मुुंबई मे कलर पेंनटर का काम करता था जहा उसे परिजनो ने फोन पर सूचना दि थी कि कोरोना संक्रमण का खतरा महाराष्ट्र मे बुहत बढ रहा है। तुम घर वापस आ जाओ इसी के चलते वह परिजनो के कहने पर मुबंई से गुरूवार गोंदान ट्रेन से यूपी आजमगढ के लिये निकल गया था लेकिन आसिरगढ से थोडी दुरी पर ही युवक कि ट्रेन से गिरकर मौत हो गई जहा जीआरपी पुलिस द्वारा बताया गया कि गुरूवार शाम को आसीरगढ रेल्वे स्टेंशन से थोडी दुरी पर ही खंबा नंबर 507 /34 और खंबा नंबर 508 /220 के बीच रेल्वे ट्रेक पर शव मिलने की सूचना मिली थी जहा परिजनो को सूचना देकर शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया गया है।

Related posts

हत्या के मामले में दो आरोपी को आजीवन कारावास की सजा एवं 43000 रूपये का जुर्माना।

Public Look 24 Team

रूक जाना नहीं योजना से वंचित उर्दू माध्यम की छात्र छात्राओं ने दारूससुरूर एजुकेशन सोसाइटी के पदाधिकारियों के नेतृत्व में जन सुनवाई में पहुंचकर सौंपा ज्ञापन

Public Look 24 Team

बुरहानपुर के व्यापारियों से धोखाधड़ी करके लाखों का माल हडपने वाले जळगाव जामोद के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार,उनके कब्ज़े से छः लाख रुपए का सामान किया जप्त

Public Look 24 Team