शैक्षणिककोरोना एवं लाकडाऊन के डर से अपने घर लौट रहा था युवक, बुरहानपुर के असीरगढ में गोदान एक्सप्रेस से गिरने से हुई मौत by Public Look 24 TeamJanuary 9, 2022January 9, 202201026 बुरहानपुर- गुरूवार शाम को असिरगढ से थोडी दुरी पर गोंदान एक्सप्रेस से गिरने से युवक की मौत हो गई थी जिससे जीआरपी पुलिस द्वारा आसपास के जिलो एंव थानो मे सुचना देकर परिजनो को सूचना दि गई जहा दो दिन बाद परिजन युवक का शव लेने के लिये बुरहानपुर जीआरपी थाना पहुचे।मिली जानकारी के अनुसार कंुदन कुमार रामसरोज 24 वर्षीय निवासी युपी आजमगंढ की गुरूवार शाम को टेªन से गिरकर मोत हो गई थी जहा जीआरपी पुलिस द्वारा आसपास के जिलो एंव थाने मे सूचना देकर परिजनो का पता लगाकर सूचना दि गई जहा परिजनो ने दो दिन बाद बुरहानपुर पहुचकर कर शव को पहच कि जहा मृतक कुंदन के बडे भाई सोनू रामसरोज ने बताया कि कुंदन मुुंबई मे कलर पेंनटर का काम करता था जहा उसे परिजनो ने फोन पर सूचना दि थी कि कोरोना संक्रमण का खतरा महाराष्ट्र मे बुहत बढ रहा है। तुम घर वापस आ जाओ इसी के चलते वह परिजनो के कहने पर मुबंई से गुरूवार गोंदान ट्रेन से यूपी आजमगढ के लिये निकल गया था लेकिन आसिरगढ से थोडी दुरी पर ही युवक कि ट्रेन से गिरकर मौत हो गई जहा जीआरपी पुलिस द्वारा बताया गया कि गुरूवार शाम को आसीरगढ रेल्वे स्टेंशन से थोडी दुरी पर ही खंबा नंबर 507 /34 और खंबा नंबर 508 /220 के बीच रेल्वे ट्रेक पर शव मिलने की सूचना मिली थी जहा परिजनो को सूचना देकर शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया गया है।