शैक्षणिककोरोना का कोहराम जानिएं बुरहानपुर जिले में आज 6 जनवरी को कितने लोगों कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट हुई प्राप्त, जिले में कितनी हो गयी हो गयी संख्या ? by Public Look 24 TeamJanuary 6, 2022January 6, 202201152 बुरहानपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।आज बुरहानपुर शहर , निम्बोला, नेपानगर, और खकनार में लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव की रिपोर्ट प्राप्त हुई है।बुरहानपुर में 6 जनवरी 2022 को 7 नए केस आए है, जिले में एक्टिव केस 12 हो गएजिसमे ग्राम खकनार और ग्राम निंबोला में एक एक मरीज, नेपनगर में 3 मरीज और बुरहानपुर शहर में 2 मरीज मिले हैंस्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन सैंपल लिए जा रहे हैं था जिले में कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव हेतु 15 से 18 और 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए भी टीकाकरण केंद्र पर स्वास्थ विभाग द्वारा व्यवस्था की जा रही है। मुँह पर मास्क पहने खुद भी सुरक्षित रहे औरों को भी सुरक्षित रखे।