32.5 C
Madhya Pradesh
Thursday, Apr 24, 2025
Public Look
शैक्षणिक

कोरोना का कोहराम जानिएं बुरहानपुर जिले में आज 6 जनवरी को कितने लोगों कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट हुई प्राप्त, जिले में कितनी हो गयी हो गयी संख्या ?

Spread the love

बुरहानपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।आज बुरहानपुर शहर , निम्बोला, नेपानगर, और खकनार में लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव की रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
बुरहानपुर में 6 जनवरी 2022 को 7 नए केस आए है, जिले में एक्टिव केस 12 हो गए
जिसमे ग्राम खकनार और ग्राम निंबोला में एक एक मरीज, नेपनगर में 3 मरीज और बुरहानपुर शहर में 2 मरीज मिले हैं
स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन सैंपल लिए जा रहे हैं था जिले में कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव हेतु 15 से 18 और 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए भी टीकाकरण केंद्र पर स्वास्थ विभाग द्वारा व्यवस्था की जा रही है। मुँह पर मास्क पहने खुद भी सुरक्षित रहे औरों को भी सुरक्षित रखे।

Related posts

एनजीटीओ ने किया गुरु पूर्णिमा पर किया गुरु वन्दन, बुरहानपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के पंद्रह विभूतियों को किया सम्मानित

Public Look 24 Team

सडकों पर आवारा पशुओं से दुर्घटनाओं का बना रहता है अंदेशा, प्रशासन बना मूक दर्शक

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले का कोरोना बुलेटिन आज 34 लोगों कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट हुई प्राप्त, जानिएं जिले में किन क्षेत्रों में मिले कोरोना पाजिटिव?

Public Look 24 Team