28.5 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Nov 13, 2024
Public Look
शैक्षणिक

कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए महिला नसंबन्दी LTT कैम्प का हुआ सफल आयोजन

बुरहानपुर- जिला अस्पताल सहित शाहपुर और खकनार अस्पताल में शनिवार को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए
महिला नसंबन्दी LTT कैम्प का आयोजन किया गया। इन्दौर से पधारे एल टी टी सर्जन डॉ मोहन सोंनी द्वारा महिलाओं की दूरबीन पध्दति से नसबंदी की गई। जिले में नसबन्दी हेतु ग्रामिण महिलाओं की जागरूकता अधिक दिखाई दी।

तीनों जगह शिविरों में जिला अस्पताल में 35, खकनार में 16 और शाहपुर में 11 महिलाओं के नसबंदी ऑपरेशन कराए गए।
महिलाओं की ऑपरेशन से पूर्व कोरोना, एचआईवी, यूरिन, रक्त आदि की जांच की गई। सुबह से ही अस्पताल परिसर में नसबंदी ऑपरेशन कराने महिलाएं पहुंच गयी थी।

महिलाओं के नसबंदी शिविर में जिला अस्पताल में कैम्प प्रभारी विजय सोंनी, प्रीति सैनी
स्वास्थ्य कर्मचारियों, सुपर वाइजरों सहित एमपीडब्ल्यू कर्मचारियों ने भरपूर योगदान दिया।

ये मिल रहा फायदा

महिला-पुरुष नसबंदी आपरेशनों को कराने में हितग्राहियों को लाभांवित किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक महिला नसबंदी के लिए प्रोत्साहन राशि 1400 रुपए, पुरूष नसबंदी कराने पर हितग्राही को 2000 रुपए, प्रेरकों को प्रोत्साहन राशि 200 रुपए दिए जाते हैं।

Related posts

नाबालिग से शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल 9000/- रुपये का अर्थदण्ड

Public Look 24 Team

एकल विद्यालय संच धूलकोट खिलाड़ियों का संभाग स्तर पर खेल प्रतियोगिता में चयन

Public Look 24 Team

सावित्रीबाई फुले शास कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम कर शिक्षक दिवस मनाया

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!