हरदा/ सिराली -एक तरफ प्रशासन द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए लोगों में जन जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें कोरोना टीकाकरण हेतु शिविर का आयोजन कर वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। वही ग्राम सिराली के राजपूत छात्रावास में आज कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा था, यहां पर ना तो सोशल डिस्टेन्स का पालन किया जा रहा है ना स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा मास्क लगाया गया है। इससे यह प्रतीत होता है कि यह लोग कोरोना संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य के प्रति कितने जागरूक है। इस और ना तो प्रशासन का ध्यान है ना कोई समाजसेवी देख रहे हैं। ऐसे में यदि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल गया तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा यह विचारणीय प्रश्न है।
सिराली से अरबाज अली की रिपोर्ट