
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार आज 10 जनवरी को शाम 6.30 बजे आयी रिपोर्ट में कुल 15 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस प्रकार अब जिले में कुल 68 कोरोना के ऐक्टिव केस हो चुके हैं। अधिकांश अपने रिश्तेदारों, परिचितों या संक्रमित के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है।
कलेक्टर ने लोगों से आव्हान किया है कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें, अफवाहों पर ध्यान ना दें।
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाना अनिवार्य है, पालन ना करने वालों पर चालानी कार्यवाही ज़ारी है।
