

बुरहानपुर में फिर 7 नए कोरोना मरीज मिले
राजपुरा में 3, एमगिर्द में 1, प्रतापपुरा में 1, शनवारा में 1, नेपानगर में 1 केस।
कुल अब तक 19 ऐक्टिव मरीज।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन सैंपल लिए जा रहे हैं था जिले में कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव हेतु 15 से 18 और 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए भी टीकाकरण केंद्र पर स्वास्थ विभाग द्वारा व्यवस्था की जा रही है। मुँह पर मास्क पहने खुद भी सुरक्षित रहे औरों को भी सुरक्षित रखे।