ब्लड की कमी दूर करने लगाया रक्तदान शिविर
युवा स्वयंसेवकों एवं मातृशक्ति ने किया उत्साह के साथ 38 युनिट रक्तदान
बुरहानपुर- सेवा भारती ब्रह्मपुर द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कोरोना संक्रमण के चलते मरीजों की आवश्यकता की पूर्ति हेतु “स्वैच्छिक रक्तदान शिविर” दिनांक 2 मई 2021, रविवार को प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक
स्थानीय शास.जिला चिकित्सालय (बहादरपुर रोड) बुरहानपुर ब्लड बैंक रूम नंबर 50 में किया गया जिसमें युवाओं के साथ मातृशक्ति ने उत्साह के साथ रक्तदान किया|
रक्तदान करने पर युवाओं ने बताया कि रक्तदान करने से हृदय रोग का खतरा भी कम हो जाता है। अगर आपका शरीर सक्षम हैं तो रक्तदान कर दूसरों की जिंदगी । आपके द्वारा दिए गए रक्त से किसी मजबूर इंसान की जिदगी बचाई जा सकती है।
सेवा भारती ब्रह्मपुर के प्रशांत पाटिल एवं जितेश दलाल ने बताया कि स्वयंसेवक बंधुओं द्वारा बड़ी संख्या में रक्तदान किया गया,उक्त रक्तदान शिविर के माध्यम से समाज में सेवा का भाव जागृत हो और युवाओं के माध्यम से देशहित की संकल्पना विकसित को ;इस बाबत बड़ी संख्या में युवा जन ,मातृशक्ति, तथा स्वयंसेवक बंधुओं ने रक्तदान शिविर में भाग लिया ।