
बुरहानपुर। मंगलवार जनसुनवाई मे पालक महासंघ पदाधिकारीयो ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुचकर अपर कलेक्टर शैलेन्द्रसिंह सोलंकी को मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन शिवराजसिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौपते हुए ऑफलाइन क्लासेस बंद किए जाने कि मांग कि, इस संबंध मे अधिक जानकारी देते हुए संस्था जिलाध्यक्ष राजेश भगत ने बताया कोरोना की तीसरी लहर जो शुरू हो चुकी है जिसके कारण देश मे हजारो संक्रमित मरिज रोज मिल रहे है, इस संबंध मे देश के जाने-माने वैज्ञानिक पहले से ही आगाह कर रहे थे कि तीसरी लहर का असर बच्चो पर ज्यादा हो सकता है उसको देखते हुए पालको कि चिंताए ऑफलाइन क्लासेस शुरू होने के कारण बढ गई है। जिस तरह कोरोना संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है , उसके कारण देश के कई राज्यो महाराष्ट्र , राजस्थान , हरियाणा , झारखण्ड मे ऑफलाइन स्कुले बंद की जा रही है। उसको देखते हुए बुरहानपुर जिला जो तीन दिशाओ से महाराष्ट्र की सीमा से लगा हुआ है यहा पर भी तुरन्त कार्यवाही करते हुए ऑफलाइन क्लासेस बंद किए जाने कि आवश्यकता है। बुरहानपुर जिले मे रोजाना महाराष्ट्र से हजारो लोगो को आना जाना लगा रहता है । जिससे यहा संक्रमण तेजी से फैलने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता और यहा संक्रमित मरीज मिलना भी शुरू हो चुके है । महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अर्चना चितारे ने महिलाओ की चिंता के बारे मे अपनी बात मे कहा विशेष 50% प्रतिशत स्कुलो मे विद्यार्थीयो कि उपस्थिती बाबत् मध्यप्रदेश शासन का आदेश होने के बावजुद 100% उपस्थिती के साथ कई स्कुले जिले मे संचालित हो रही है । CCTV फुटेज के आधार पर जांच करने पर पता लगाया जा सकता है , जिससे खतरे की गंभीरता को समझने की जरुरत है । पालक बबीता वास्कले ने कहा मासुमो के स्वास्थय की चिंता पालको के साथ सरकार की ढी जिम्मेदारी है और किसी भी प्रकार की अनहोनी को टालने के लिए और बच्चो के भविष्य के साथ स्वास्थय को देखते हुए तुरंत प्रभाव से ऑफलाइन क्लासेस बंद की जावे । इस अवसर पर धर्मेन्द्र सोनी, मुकेश दुम्बवानी,अनिल चौधरी, अयरे सर, सरिता भगत, दिपक चौधरी, जयकुमार गंगराडे और बडी संख्या मे पालक शामिल हुए।