32.5 C
Madhya Pradesh
Thursday, Apr 24, 2025
Public Look
शैक्षणिक

क्या इच्छापुर की खुशी शीतलहर में ठंडी पड़ गई

Spread the love

बीते वर्ष के अंतिम दिनों में शहर में ज्ञापन सौंपने वालों के साथ साथ कैंडल मार्च निकालकर अखबारों की सुर्खियां बनने के लिए होड़ मची हुई थी। परंतु एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी खुशी पर खामोशी क्यों छाई हुई है। शीत लहर का इतना जबरदस्त असर कि सब संगठन सब सामाजिक संस्थाएं ठंडी पड़ गई वह 17 माह की मासूम भी सोच रही होगी कि यह लोग जो कैंडल जला रहे थे मेरे लिए इंसाफ मांग रहे थे अथवा अपनी सामाजिक पॉलिटिक्स की आग में फोटोबाजी कर अपनी झांकीबाजी की रोटियां सेक रहे थे। उससे भी ज्यादा दुखद तो यह है कि जिस गांव की खुशी गई है वह गांव भी खामोशी की चादर ओढ़ कर सोया हुआ है जब मामला गर्म था तब सबको चिंता थी की खुशी को इंसाफ मिले परंतु अब सबकी खामोशी का अर्थ क्या समझा जाए। क्या किसी को बचाने का प्रयास अथवा उस मासूम को गरीब होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। देखो सच कब सामने आता है अब तो सिर्फ इंतजार है,,,,,,,,

साभार- त्रिलोक जैन

Related posts

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस संपूर्ण अखंड रामायण पाठ वाचन व महाआरती में हुई शामिल

Public Look 24 Team

भीषण गर्मी से विद्यार्थियों को कब मिलेगी राहत ? विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर पड़ा रहा है विपरीत प्रभाव, कलेक्टर साहब बुरहानपुर जिले में भी आंगनवाड़ी एवं स्कूलों का समय बदल जाए

Public Look 24 Team

महाराष्ट्र से आकर बुरहानपुर में बकरी चुराने वाले आरोपियों को लोगों ने किया पुलिस के हवाले

Public Look 24 Team