बुरहानपुर- अध्यापक संगठन के पदाधिकारियों ने सहायक आयुक्त लखन लाल अग्रवाल से मुलाकात कर क्रमोन्नती के संबंध में चर्चा की जिसमें वर्ष 2006 -07 -08 -09 के नियुक्त अध्यापक संवर्ग शिक्षक क्रमोन्नती के पात्र हो चुके हैं किंतु क्रमोन्नति के आदेश आज दिनांक तक जारी नहीं हुए हैं इस कारण जिले के अध्यापकों को आर्थिक हानि हो रही है क्रमोन्नती के आदेश जारी करवाने एवं क्रमोन्नती सातवें वेतनमान के एरियर के संबंध में चर्चा हुई सहायक आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि 1 माह में आदेश जारी कर दिए जाएंगे । इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद फहीम प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेश कापड़े आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष भानुदास भंगाले प्रांतीय सचिव आजाद अध्यापक संघ विजेश राठौर अध्यापक संदीप जयसवाल साथी उपस्थित थे