32.1 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jun 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए निर्देश, जानिएं किस पर लगाया प्रतिबंध,किस तरह की मिली छूट?

Spread the love
कोरोना के चलते 31 जनवरी तक प्रदेश के सभी सरकारी, निजी स्कूल बंद,
रैली, बड़ी सभाएं प्रतिबन्धित
भोपाल, 14 जनवरी. प्रदेश में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी निजी और सरकारी स्कूल 31 जनवरी तक बंद रहेंगे। बीस जनवरी से होने वाली प्री बोर्ड परीक्षाएं अब टेक होम एग्जाम के आधार पर ली जा सकेंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक के दौरान इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में धार्मिक और राजनीतिक रैली और मेले पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। हाल में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कार्यक्रम हो सकेंगे और इसकी अधिकतम संख्या 250 होगी। बड़ी धार्मिक सभाएं और आयोजन भी प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। आर्थिक गतिविधियां जारी रहेंगी और खेल कूद में 50 फीसदी उपस्थिति रह सकेगी। इसमें पब्लिक की मौजूदगी पर रोक लगाई गई है। नाइट कर्फ़्यू जारी रहेगा।
इन कलेक्टरों से बात की सीएम ने
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सीएम चौहान ने अधिकतम कोरोना पाजिटिव केस वाले जिलों के कलेक्टरों से बात की। इसमें इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर के कलेक्टर शामिल हैं। इनके साथ ही मुरैना, शहडोल, होशंगाबाद के कलेक्टरों से भी सीएम ने जानकारी ली। प्रदेश के तीस प्रतिशत केस इंदौर में हैं। हालांकि 3.3 प्रतिशत ही अस्पतालों में एडमिट हैं। इंदौर में लोगों द्वारा निजी तौर पर टेस्टिंग किए जाने की जानकारी सामने आने पर सीएम चौहान ने कहा कि प्राइवेट टेस्ट को भी रिकार्ड में लिया जाए। सभी रोगियों का ध्यान रखना है और उपचार के लिए तय प्रोटोकाल का पालन कराना है। सीएम ने कलेक्टरों से कोरोना संक्रमण रोकने के प्रबंध की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में ही सबसे अधिक लोग रहेंगे। इनका ध्यान रखें और सावधानियों से उन्हें अवगत कराएं। बताया गया कि 21384 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वीसी से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी भी शामिल हुए।
वैक्सीनेशन कम होने का कोई तर्क नहीं चाहिए, माइग्रेटेड लोगों की सूची बनाएं
सीएम चौहान ने वीसी के दौरान उन जिलों के कलेक्टरों से बात की जहां वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी है। उन्होंने घर-घर दस्तक देकर टीकाकरण का काम पूरा करने के लिए कहा। सीधी में 18 साल से अधिक कैटेगरी वाले वैक्सीनेशन में पहले डोज 87.3 प्रतिशत हैं जो अन्य जिलों से कम हैं। वहां इस पर काम करने के लिए कहा गया। सीएम ने कहा कि वे 17 जनवरी को कम वैक्सीनेशन वाले जिलों के कलेक्टरों के साथ फिर वैक्सीनेशन की समीक्षा करेंगे। भिंड कलेक्टर से सीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि टीकाकरण सबसे बड़ी सुरक्षा है। ग्राम स्तर पर इसकी समीक्षा हो। सभी के प्रयत्न और सामूहिक कोशिश से अच्छे परिणाम मिलेंगे। दूसरे राज्यों में जाने वाले माइग्रेटेड लोगों की सूची बनाएं। इनकी संख्या की पुष्टि करें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कम होने का कोई तर्क नही सुनूंगा। एसीएस हेल्थ मो. सुलेमान ने इस दौरान जिलों में कोरोना की स्थिति पर प्रजेंटेशन दिया। वीसी में स्वास्थ्य आयुक्त सुदाम खाड़े, अपर सचिव सीएम छवि भारद्वाज, ओपी श्रीवास्तव, संचालक जनसंपर्क आशुतोष प्रताप सिंह, एनएचएम डायरेक्टर प्रियंका दास भी मौजूद रहे।

Related posts

प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करने वाली पत्नी और प्रेमी को हुई आजीवन कारावास की सजा

Public Look 24 Team

चोइथराम मंडी में कार्यरत कर्मचारी एवं व्यापारियों का कराया जाए शत प्रतिशत टीकाकरण – कलेक्टर श्री सिंह

Public Look 24 Team

दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास

Public Look 24 Team