20 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jan 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

खंडवा जिले के भाजयुमा पदाधिकारी विदेशी लडकियों की चाह में गये थे स्पा सेंटर वह निकली शी- मैन, पुलिस को पासपोर्ट की जांच से चला पता युवकों ने जेंडर चेंज कराकर बनी शी-मेन

इंदौर में स्पा सेंटर की आड में चल रहे हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट खुलासे के बाद खंडवा जिले के खालवा भाजयुमा के तीन पदाधिकारियों के नाम सामने आये हैं, यह जानकर तो उन्हें भी आश्चर्य हुआ होगा कि जिन विदेशी लडकियों की चाह में वह गये थे वह तो जेंडर चेंज किये हुए पुरूष निकले ।

इन्दौर में पुलिस ने दो दिन पहले एक स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा करने वाली 10 लड़कियों और 8 लड़कों को सन्दिग्ध हालात में पकड़ा था. जिसमें से थाईलैंड की 7 लड़कियां थीं. पुलिस द्वारा चौंकाने वाला खुलासा किया गया है. इन लड़कियों ने अपना जेंडर चेंज करा रखा था. पुलिस तीन लड़कियों के पासपोर्ट की जानकारी जुटाने में जुटी है.

वहीं पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के अनुसार पकड़ी गई लड़कियों में से 8 विदेशों की पाई गई हैं. थाईलैंड से 7 लड़कियां आई हैं जिनके पास से 4 थाईलैंड का पासपोर्ट जप्त हुए. जांच के दौरान चारों के पासपोर्ट में इन लड़कियों का जेंडर मेल लिखा हुआ है. ये खुलासा हुआ है कि ये लड़कियां अपना जेंडर चेंज कराकर स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा कर रही थीं. अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है जिसमें और भी खुलासे की उम्मीद

Related posts

वसंत पंचमी पर शा. माध्यमिक शाला डोईफोडिया में हुआ माँ सरस्वती का पूजन

Public Look 24 Team

अवयस्‍क बालिका के साथ अश्‍लील हरकत करने वाले आरोपी को हुआ 03 वर्ष का सश्रम कारावास ।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में गणेश स्थापना पूर्व भरे गड्ढे,किसी भी अनहोनी पर जवाबदार प्रशासन और भाजपा ….अजय रघुवंशी

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!