इंदौर में स्पा सेंटर की आड में चल रहे हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट खुलासे के बाद खंडवा जिले के खालवा भाजयुमा के तीन पदाधिकारियों के नाम सामने आये हैं, यह जानकर तो उन्हें भी आश्चर्य हुआ होगा कि जिन विदेशी लडकियों की चाह में वह गये थे वह तो जेंडर चेंज किये हुए पुरूष निकले ।
इन्दौर में पुलिस ने दो दिन पहले एक स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा करने वाली 10 लड़कियों और 8 लड़कों को सन्दिग्ध हालात में पकड़ा था. जिसमें से थाईलैंड की 7 लड़कियां थीं. पुलिस द्वारा चौंकाने वाला खुलासा किया गया है. इन लड़कियों ने अपना जेंडर चेंज करा रखा था. पुलिस तीन लड़कियों के पासपोर्ट की जानकारी जुटाने में जुटी है.
वहीं पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के अनुसार पकड़ी गई लड़कियों में से 8 विदेशों की पाई गई हैं. थाईलैंड से 7 लड़कियां आई हैं जिनके पास से 4 थाईलैंड का पासपोर्ट जप्त हुए. जांच के दौरान चारों के पासपोर्ट में इन लड़कियों का जेंडर मेल लिखा हुआ है. ये खुलासा हुआ है कि ये लड़कियां अपना जेंडर चेंज कराकर स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा कर रही थीं. अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है जिसमें और भी खुलासे की उम्मीद