बुरहानपुर जिले में आज जीजा माता पोलिटेनिक महाविद्यालय में 813 केंद्रों पर हुए मतदान की ईवीएम मशीनो को स्ट्रॉग रूम में पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों की कड़ी सुरक्षा के साथ रखा गया है, सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारंभ होंगी, बुरहानपुर विधानसभा में 32 राउंड व नेपानगर विधानसभा की 27 राउंड में होंगी मतो की गिनती। 28 टेबलों पर होंगी मतगणना, 250 से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारियों सहित 150 से ज्यादा पुलिस जवान व बीएसएफ के जवान तैनात। बुरहानपुर नेपानगर सहित लोकसभा क्षेत्र के 6 विधानसभा क्षेत्रों की 4 जिला मुख्यालयों पर मतगणना सुबह से..लगातार Live अपडेट देखते रहिए पब्लिक लुक न्यूज ब्रेकिंग पर