
बुरहानपुर। गुजराती समाज मार्केट में स्थित प्राइड नाइन एक्शन गारमेंट्स की दुकान के बाहर बिक्री के लिये लगे कोर्ट सूट लेंथ ( Blazer ) पर एक चोर की नजर पढ़ गई। चोर ने मौका देख सूट लेंथ वहा से उठाकर रफूचक्कर होने लगा, लेकिन चोर की कोशिश चोरी करने में नाकामयाब हो गई और उसे दुकानदार व अन्य लोगों ने धर दबोचा और जमकर पिटाई कर दी। प्राप्त जानकारी अनुसार दुकान संचालक कपील शखदेव ने बताया की रोज की तरह दुकान के बाहर सूट बेचने रखते है लेकिन आज अचानक एक चोर सूट चोरी करने लगा जिसे मौके पर रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। चोर को पकड़ने के बाद लोगों का हुजूम लग गया चोरी की पूरी घटना दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वही चोर ने चोरी करना नहीं कबूला और लोगों को स्वयं को निर्दोष साबित करने में लगा रहा। फिलहाल चोर का नाम व पता नहीं चल पाया कोतवाली पुलिस उससे पूछताछ कर रही है!