22.9 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Nov 13, 2024
Public Look
शैक्षणिक

गुटखा खाकर थूकने के दौरान गिरा युवक आरपीएफ ने बचाई जान

खंडवा । खंड़वा से इटारसी जा रहे युवक की पवन एक्सप्रेस से पैर फिसलने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सूचना लगने आरपीएफ उपनिरीक्षक सतीश पाठक व हेड कांस्टेबल मोहम्मद शमीम खान ने तत्काल हास्पीटल पंहुचाकर जान बचाई । प्राप्त जानकारी अनुसार 22 जनवरी को रात्रि 00/07 बजे भोपाल एमएस से कंट्रोल रूम ने हरदा आरपीएफ पोस्ट पर नोट कराया की गाड़ी संख्या 11061 पवन एक्सप्रेस से एक व्यक्ति मथेला- तलवाडिया के मध्य गिर गया है जिसकी सूचना तत्काल प्रभाव से आउटपोस्ट प्रभारी छनेरा उप निरीक्षक सतीश पाठक को दी । तत्काल उप निरीक्षक सतीश पाठक व हेड कॉन्स्टेबल मोहम्मद शमीम खान के साथ मोटरसाइकिल से रवाना होकर ट्रैक सर्च करते हुए किलोमीटर नंबर 578/ 24 पर समय 3:10 बजे पहुंचे तो डाउन ट्रैक के बाहर 3 मीटर दूर एक घायल व्यक्ति मिला जिसके सिर व घुटने के बीच में चोट आई थी जिससे पूछताछ किया तो अपना नाम विष्णु कुशवाहा पुत्र कल्याण सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी नाला मोहल्ला भगत सिंह नगर वार्ड नंबर 2 इटारसी जिला होशंगाबाद मध्य प्रदेश बताया था । यात्री व्दारा कोई यात्रा टिकट नहीं होना बताया गया । यात्री ने बताया कि खंडवा में धूनी वाले बाबा के दर्शन करने गया था उक्त गाड़ी के जनरल कोच में खंडवा से इटारसी के लिए जा रहा था गुटखा खाकर थूकने गया तो असंतुलित होकर गिर गया था जिसे मोटरसाइकिल पर ले जाकर खंडवा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया । …मुईन अख्तर खान

Related posts

मंदिर के दीदार कर मंत्रमुग्ध हुए राजदूत, मंदिरों का जाना इतिहास,खजुराहो हवाई यात्रा से विभिन्न देशों के राजदूत व उच्चायुक्त पहुंचे खजुराहो

Public Look 24 Team

कोरोना योद्धा पुलिस जवानों का मास्क,जूस के पैकेट,सेनेटाईजर प्रदान कर किया सम्मान

Public Look 24 Team

ग्राम बडझीरी में कल होंगे भगवान कार्तिकेय स्वामी के दिव्य दर्शन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!