इंदौर आज दिनांक को मीडिया प्रभारी अभियोजन इंदौर अभिषेक जैन द्वारा बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला अभियेाजन अधिकारी श्री संजीव श्रीवास्तव के द्वारा प्रस्तावित जिला इंदौर अभियेाजन कार्यालय के तीन वरिष्ठ अधिकारी श्री महेंद्र कुमार चतुर्वेदी, विशेष लोक अभियेाजक, विशेष न्यायालय अधिनियम 2011 एवं श्रीमती सुशीला राठौर विशेष लोक अभियेाजक पॉक्सो एक्ट, एवं श्रीमती लतिका जमरा, अति.डीपीओ को उनके द्वारा न्यायालय में अभियेाजन संचालन में उत्कृष्ठता, लगनशीलता से कार्य करने पर सम्मानित किया गया। जिसमें श्री चतुर्वेदी द्वारा विशेष न्यायालय अधिनियम 2011 के तहत भ्रष्टाचार द्वारा अर्जित की गई संपत्तियों के प्रकरणों में म.प्र. में सर्वाधिक राशि की संपत्तियों को राजसात करवाया गया एवं नाबालिग बालकों के विरूद्ध लैंगिक अपराधों एवं चिन्ह्ति प्रकरणों में अधिक से अधिक सजा करवाने के लिए श्रीमती राठौर एवं श्रीमती जमरा को माननीय गृह मंत्री, श्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
Related posts
Click to comment