शैक्षणिकगोंदिया महाराष्ट्र से पधारे कवि हेमंत काविश की सम्मान में आयोजित हुई काव्यांजलि सभा by Public Look 24 TeamJanuary 16, 2022January 16, 20220595 बुरहानपुर (मेहलक़ा इक़बाल अंसारी) महाराष्ट्र के गोंदिया से बुरहानपुर आगमन पर उर्दू और हिंदी के प्रसिद्ध शायर हेमंत काविश के सम्मान में काव्यांजलि सभा का आयोजन श्री मोहम्मद सगीर की अध्यक्षता संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में साहित्यिक संस्था बज्मे अलिफ लाम मीम के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद इसहाक,दारुस सुरूर एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष तनवीर रजा बरकाती, बेनज़ीर एकेडमी के अध्यक्ष एवं लघु कथा का हारीस अंसारी और रईस अंसारी शरीक थे। काव्यांजलि सभा में शायर गण में खालिद अंसारी, जमील अंसारी, मुख्तार नदीम, आबिद नज़र, रशीद अंबर, इफ्तिखार अनीस, कय्यूम अफ़सर (आल इज़ वेल) नईम ताज, तौहीद कामिल, खलील अफ़सर ने अपनी चुनिंदा रचना पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम का संचालन शायर एवं प्रोफेसर जावेद राणा ने किया। इस सभा को सफल बनाने में शायर अहमद जमील कासमी और अली आगाज़ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।