
पेंच नेशनल पार्क के बारे में-
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में स्थित पेंच नेशनल पार्क मे बाघ, तेंदुए, भेड़िये, जगली भैसें, हिरन, बारह सिंगा, मोर, काले हिरन सहित कई प्रजाति के पक्षी निवास करते हैं। पेंच टाईगर रिजर्व व इसके आस-पास का क्षेत्र रूडियार्ड किपलिंग के प्रसिद्ध ‘द जंगल बुक’ का वास्तविक कथा क्षेत्र है। इस उद्यान का नाम पेंच नदी के नाम पर रखा गया है जो कि पार्क के बाचों-बीच से बहती है एवं पार्क को दो भागों मे विभाजित करती है। इस पार्क को 1983 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था। पेंच नेशनल पार्क में ग्राम कर्माझिरी और टुरिया, दो प्रवेश द्वारों से प्रवेश किया जा सकता है। इन दोनों जगह पर पर्यटकों के लिए वन, पर्यटन विभाग और निजी होटल के साथ घूमने के लिए वाहन उपलब्ध होते हैं। पार्क हर साल अक्टूबर से जून तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है।
