
बुरहानपुर-लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश अनुसार कोविड-19 टीकाकरण अंतर्गत 18 से 44 वर्ष के नागरिकों का टीकाकरण नगर निगम क्षेत्र बुरहानपुर की सीमान्तर्गत 100 प्रतिशत ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से सत्र आयोजित किए जायेगें। यह जानकारी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.वाय.बी.शास्त्री ने दी। उन्होंने बताया कि नगर निगम बुरहानपुर की सीमा में निवासरत नागरिक बुकिंग कर टीकाकरण करवा सकेंगे।
शहरी क्षेत्रों में आयोजित टीकाकरण सत्रों पर बुकिंग किये गए नागरिको में से यदि कुछ नागरिक टीका लगाने नहीं पहुंँचते हैं तो अनुपस्थित नागरिकों की संख्या के मान से उसी दिवस 4 बजे उतनी संख्या के लिए पुनः ऑनलाइन बुकिंग हेतु स्लॉट ओपन किये जायेंगे। जिनका बुक हो जाये वे तुरंत 30 मिनट के भीतर संबंधित संस्थाओं में जाकर टीकाकरण करवा पायेंगे।
शेष समस्त ग्रामीण अंचलों में 18 से 44 वर्षों के नागरिकों का कोविड-19 का टीकाकरण 100 प्रतिशत ऑन स्पॉट बुकिंग के माध्यम से पंजीयन किया जाएगा। इस हेतु संबंधित संस्थाओं द्वारा निर्धारित डोज लिमिट अनुसार टोकन प्रदाय किए जाएंगे जो प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर वितरित किए जायंेगे।
अन्य शेष सभी टीकाकरण सत्रों पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को टीकाकरण भी किया जा रहा है। जिन हितग्राहियों को कोविशिल्ड का प्रथम डोज 84 दिवस पूर्व लगाया गया है वह अपना द्वितीय डोज का टीकाकरण संबंधित संस्थाओं पर जाकर लगवा सकते हैं। जिन हितग्राहियों को कोवैक्सीन का डोज 28 दिवस पूर्व लगाया गया है वह भी अपना द्वितीय डोज का टीकाकरण संबंधित संस्थाओं पर जाकर लगवा सकते हैं। यह टीका पूर्णतः सुरक्षित व असरदार हैं।