शैक्षणिकग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने हेतु दिया ज्ञापन by Public Look 24 TeamSeptember 15, 2021September 15, 20210538 नेपानगर। नगर और ग्रामीण अंचलों में देशी और विदेशी शराब के परिवहन पर रोक लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता ने थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया। सोमवार को नेपा थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह लौवंषी को कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अफसार खान ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि नेपा और उसके आसपास बसे ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर देषी और विदेषी शराब का परिवहन हो रहा है। जिसे तत्काल रोक देना चाहिए। अफसार खान ने बताया कि नेपानगर और ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर गरीब परिवार के लोग निवास करते है। दो साल से कोरोना काल में ऐसे ही सभी की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से खराब हो चुकी है। ज्यादातर लोग तो कर्जे में डूब चुके है। ऐसे में शराब ठेकेदार अपने लालच के लिए शराब का धड़ल्ले से परिवहन कर गॉव – गॉव में शराब पहुंचा रहे है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अफसार खान ने बताया कि अगर शराब ठेकेदार द्वारा शराब का अवैध परिवहन बिना किसी डर के कर रहा है। जिससे आम आदमी की सेहत और जेब पर खासा असर पड़ रहा है। अफसार खान ने पुलिस विभाग से मांग करते हुए कहा कि देषी और विदेषी शराब का अवैध परिवहन पूरी तरह से बंद हो जाए। इस अवसर पर नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता राजेष पटेल, कांग्रेस नेता विनोद पाटील, संजीव टोरानी, सुनिल मोरे सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।