28.5 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Nov 13, 2024
Public Look
शैक्षणिक

ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने हेतु दिया ज्ञापन

नेपानगर। नगर और ग्रामीण अंचलों में देशी और विदेशी शराब के परिवहन पर रोक लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता ने थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया। सोमवार को नेपा थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह लौवंषी को कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अफसार खान ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि नेपा और उसके आसपास बसे ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर देषी और विदेषी शराब का परिवहन हो रहा है। जिसे तत्काल रोक देना चाहिए। अफसार खान ने बताया कि नेपानगर और ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर गरीब परिवार के लोग निवास करते है। दो साल से कोरोना काल में ऐसे ही सभी की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से खराब हो चुकी है। ज्यादातर लोग तो कर्जे में डूब चुके है। ऐसे में शराब ठेकेदार अपने लालच के लिए शराब का धड़ल्ले से परिवहन कर गॉव – गॉव में शराब पहुंचा रहे है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अफसार खान ने बताया कि अगर शराब ठेकेदार द्वारा शराब का अवैध परिवहन बिना किसी डर के कर रहा है। जिससे आम आदमी की सेहत और जेब पर खासा असर पड़ रहा है। अफसार खान ने पुलिस विभाग से मांग करते हुए कहा कि देषी और विदेषी शराब का अवैध परिवहन पूरी तरह से बंद हो जाए। इस अवसर पर नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता राजेष पटेल, कांग्रेस नेता विनोद पाटील, संजीव टोरानी, सुनिल मोरे सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

आज शिक्षक दिवस है-बच्चो को शिक्षा प्रदान करने के साथ- साथ पर्यावरण,सामाजिक और अन्य क्षेत्र मे भी कार्य कर रहे है – संजय राठौड

Public Look 24 Team

अपनी ही 14 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कृत्य करने वाले आरोपी पिता को हुआ आजीवन कारावास।

Public Look 24 Team

ग्राम पाचोरी में बुरहानपुर जिला कलेक्टर एवं एसपी ने लगाई चौपाल, सुनी सिगलीकरों की समस्याएं त्वरित कार्यवाही के साथ आर्थिक सहायता कराई उपलब्ध ,अवैध कट्टे निर्माण छोड़कर अन्य व्यवसाय में जुडे़ सिकलीगर-कलेक्टर

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!