33.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Mar 21, 2025
Public Look
शैक्षणिक

ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड के दिनों में हीटर जलाने तथा अन्य बिजली उपकरणों के लिए जान जोखिम में डालकर हो रही है बिजली चोरी,

Spread the love

बुरहानपुर- इन दिनों जिले में शीत लहर का प्रकोप जारी है तथा इस शीतलहर से बचने के लिए लोग अलग-अलग तरीकों का सहारा लेते हैं। वही सुत्रों द्वारा जानकारी मिली है कि इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में डायरेक्ट खंबे से तार डालकर बिजली ली जा रही है तथा उस बिजली से घर में पानी गरम करने के लिए हीटर एवं अन्य विद्युत उपकरण चलाए जा रहे हैं । सीधे ही बिजली चोरी की जा रही है।

वह उपभोक्ता जो अपने बिजली का बिल नियमित भरते हैं उनके लिए तो सभी नियम सरकार बनाती है समय पर बिल नही भरा तो बिजली कनेक्शन काट दिया जाता है, लेकिन जो बिना मीटर के या मीटर होने के बाद भी सरेआम हुक डालकर बिजली के खम्भे पर से लाईन चालू कर लेते हैं ऐसे लोगों पर विभाग कार्रवाई नहीं करता।

जान जोखिम में डाली जा रही है

डायरेक्ट खंबे से बिजली चोरों करते समय यदि कोई वायर गलत डल जाता है या वायर डालते समय नीचे शरीर पर गिर जाता है तो सीधे करंट लगकर मौत के मुंह में चला जाता है। लेकिन लोग जान की परवाह किये बगैर कुछ रूपये बचाने के चक्कर में सीधे खम्भे पर से लाईन चालू कर रहे हैं।

बिजली चोरी करते हुए पकडे जाने पर बनाता है केस

डायरेक्ट खंबे से बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर विभाग द्वारा संबंधित थाने में केस दर्ज किया जाता है और जुर्माने के साथ-साथ जेल की हवा भी खाना पढ़ सकती है

Related posts

उच्च न्यायालय से बुरहानपुर जिले की शिक्षिका को मिला न्याय, बहाली के साथ 10 लाख रुपये वेतन एवं खर्च देने के दिये आदेश

Public Look 24 Team

हर खेत को पानी की दिशा में निरंतर बढ़ते कदम-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस बख्खारी तालाब और तारापाटी बैराज निर्माण हेतु 12 करोड़ 32 लाख की मिली प्रशासकीय स्वीकृति

Public Look 24 Team

महाराष्ट्र से आकर बुरहानपुर में बकरी चुराने वाले आरोपियों को लोगों ने किया पुलिस के हवाले

Public Look 24 Team