17.3 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Jan 15, 2025
Public Look
शैक्षणिक

ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहा हानिकारक दूध से दुष्प्रभाव – जैन

हरदा । शहर एवं शहर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से जो दूध बिक्री के लिए आता है वह बिक रहा है वह बड़ी संवेदनशील स्थिति में है इस संबंध में जिला कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष संजय कुमार जैन ने जिला कलेक्टर संजय गुप्ता को प्रेषित पत्र के माध्यम से शहर शहर में संचालित दूध डेयरी से सेंपल की मांग की है ।जानकारी देते हुए संजय जैन ने बताया कि दूध का रंग तो जरूर सफेद है,लेकिन उसके भीतर क्या है। आम उपभोक्ता इससे बेखबर रहता है। पता तब चलता है जब लगातार मिलावटी दूध के पीने से शरीर अनेक तरह की बीमारियों से ग्रसित हो जाता है। दूध में मिलाये जाने वाले हानिकारक पदार्थो से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी हो सकती है। जान पर खतरा भी बन सकता है।
वैज्ञानिकों के अनुसार दूध में किसी भी ऐसे पदार्थ की मिलावट जिसका स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है, मिलावटी दूध कहलाता है। महंगा या सस्ता पदार्थ जो दूध में घोला गया हो, से युक्त दूध भी मिलावटी दूध है। इसके अन्तर्गत दूध में पाये जाने वाले पोषक तत्वों का कम या अधिक मात्रा में अनुपस्थित होना भी होता है।
और काफी मिक्स और मिश्रित और केमिकल सहित दूध इन दिनों शहर में चौक चौराहे पर लोग बेच रहे हैं । पत्र के माध्यम से जैन ने बताया कि फ़ूड डिपार्टमेंट के ऑफिसर और हेतु अग्रसर कर शहर में जितने भी जगह दूध की बिक्री होती है उन सब का सैंपल लेवे एवं परीक्षण कर मानव के साथ में कोई खिलवाड़ तो नहीं हो रहा है इसकी निष्पक्ष जांच हेतु आदेशित करने का कष्ट करें साथ ही जांच से आमजन को अवगत कराने की मेहरबानी करें

Related posts

पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या

Public Look 24 Team

मारवाड़ी युवा मंच द्वारा “साइक्लोथान एक कोशिश” फिटनेस के लिए साइकिल रैली का हुआ आयोजन

Public Look 24 Team

मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत हुआ मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!