17.3 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Jan 15, 2025
Public Look
शैक्षणिक

ग्राम पंचायत बडझीरी में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

इस वर्ष देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है ये दिन देश के उन वीरों की गौरव गाथा और बलिदान का प्रतीक है जिन्होंने अंग्रेजों के दमन से देश स्वतंत्र कराने में अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया था। 15 अगस्त 1947 को हमें ब्रिटिश शासन के 200 सालों के राज से स्वतंत्रता मिली थी। यह दिन हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और तपस्या की याद दिलाता है। बुरहानपुर जिले के ग्राम पंचायत बडझीरी में भी स्वतंत्रता दिवस का पर्व बडे ही धूम-धाम से मनाया गया। ग्राम पंचायत में सरपंच द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर श्रीमती नेतलबाई रामसिंग पवार सरपंच, श्रीमती पूजा नेमाडे(संवाददाता पब्लिक लुक) उषा तोखारे (आशा सुपरवायजर),सुशिला बास्कट (ANM),ममता खोटे (CHO) आदि सहित ग्राम के सभी वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

Related posts

संस्कार भारती द्वारा सामूहिक सूर्य अर्घ्य के साथ किया भारतीय नववर्ष का स्वागत

Public Look 24 Team

आरोपी को न्यायालय पेश कर 4 दिन का मांगा पुलिस रिमांड….
युवती पर चलाई थी गोली….

Public Look 24 Team

बचपन से अध्यात्म से जुड़ने से ही जीवन में सकारात्मकता का संचार

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!