
जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बड़झिरी में कल प्रातःकाल से भक्तिमय वातावरण रहेगा, अवसर है यहाँ के मंदिर में भगवान श्री कार्तिक स्वामी के दिव्य दर्शन का। यहां पर कल 19 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा पर भगवान श्री कार्तिकेय मंदिर के पाट सभी भक्तों को दर्शनों के लिए खोले जाएंगे ।उल्लेखनीय है कि भगवान श्री कार्तिक स्वामी के वर्ष में एक बार ही दर्शन कार्तिक पूर्णिमा को किए जाते हैं। मंदिर के पुजारी सहित ग्राम के सभी भक्तजनों में निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्तिक स्वामी के दर्शनों के लाभ ले।
