शैक्षणिकग्राम बडझीरी में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकजनों के लिए कोविड-19 टीकाकरण हेतु शिविर का हुआ आयोजन, वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में देखा गया उत्साह by Public Look 24 TeamJune 14, 2021June 14, 20210843 बुरहानपुर- शासन द्वारा कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा हेतु18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकजनों के लिए कोविड-19 टीकाकरण कार्ययोजना अंतर्गत ग्राम पंचायत बडझीरी में पहली बार कोरोना टीकाकरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत सचिव राजाराम राऊत ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा कोविड-19 टीकाकरण कार्ययोजना में ग्राम पंचायत बडझीरी में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकजनों के लिए 100 डोज स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त हुए हैं । इस शिविर में युवाओं में वैक्सीनेशन को लेकर काफी उत्साह देखा गया । सुबह से ही युवाओं ने सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए कम्प्यूटर ऑपरेटर सतीश सुतार के पास अपना पंजीयन करवाया। समाचार लिखे जाने तक लगभग 90% वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण हो चुका था। वैक्सीनेशन कार्य में ग्राम के सरपंच सहित अन्य लोगों ने भी सहयोग प्रदान किया। स्थानीय निवासियों के अनुसार यदि यहाँ 45 वर्ष से अधिक की आयु वाले नागरिकों के लिए भी वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन होता है तो बुजुर्गों को यहाँ से 5 किलोमीटर दूर बोदरली ग्राम में नही जाना पडेगा।पूजा नेमाडे की रिपोर्ट