
बुरहानपुर जिले के ग्राम अड़गांव में जिला कलेक्टर के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की एवं ग्राम पंचायत के टीम के सहयोग से घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगाई, जानकारी अनुसार ग्राम अड़गाँव मे शनिवार को 18 + का फस्ट 1, 18 + के सेकंड डोज 20 और 45 + के 4 ऐसे 25 लोगों को घर-घर जाकर कोरोना का टीका लगाया, साथ ही ग्राम के लोगों को जिन जिन में अभी तक कोरोना का पहला एवं दूसरा टिका नही लगाया है उन्हें जल्द से जल्द टिका लगाने की अपील की है, इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के टीम के साथ ग्राम पंचायत उपसरपंच पति संजय पाटिल, सचिव गोपाल नायके, सहायक सचिव विलास तायड़े, कम्प्यूटर ऑपरेटर नितिन तायड़े के साथ आशा कार्यकता व आंगनवाड़ी कार्यकताओं का विशेष सहयोग रहा।