32.5 C
Madhya Pradesh
Thursday, Apr 24, 2025
Public Look
शैक्षणिक

घर में घूसकर महिला पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को हुई सजा

Spread the love

जिला मीडिया प्रभारी सुश्री सूरज वैरागी, एडीपीओ झाबुआ, द्वारा बताया गया घटना दिनांक 27.04.2019 के सुबह करीब 04:00 बजे महिला के चिल्लााने की आवाज आई कि मेरे को विजेश मार रह है बचाओ तो फरियादी एवं उसका लड़का तथा बहू दौड़कर रूमा के कमरे में गये देखा कि उसके कमरे की लाईट जल रही थी तथा रूमा के गले से खून निकल रहा था तब विजेश उर्फ विकास पिता दीपसिंह निवासी दौलतपुरा हाल मुकाम नवापाड़ा हाथ में चाकू लेकर खिड़की कूदकर भाग गया बाद में रूमा ने बताया कि विजेश अभी रात में खिड़की कूदकर मेरे कमरे में आया और मुझे जगाया और बोला कि मैं तेरे से शादी करना चाहता हूँ मैंने मना किया तो उसने मुझे जान से मारने की नियत से गले में चाकू मारा। घटना के संबंध में अस्पाताल पारा में देहाती नालसी लेखबद्ध की गई थी तथा आरोपी के विरुद्ध धारा 456, 307 भा.दं.वि. के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्या यालय में पेश किया गया एवं अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र न्याायालय में पेश किया गया। प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से उक्तर प्रकरण को जिले का जघन्यस चिह्नित एवं सनसनीखेज घोषित किया गया था।
विचारण के दौरान न्याियालय श्रीमान संजय चौहान एडीजे प्रथम साहब द्वारा आरोपी विजेश उर्फ विकास को दोषी पाते हुये धारा 458, 307 भा.दं.वि. में 3-3 वर्ष का सश्रम कारावास एवं धारा 25(1) (बी)-बी आयुध अधिनियम में 1 वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल 15 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।
शासन की ओर से प्रकरण में संचालन जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री एस.एस. खिची साहब द्वारा किया गया।

Related posts

शिक्षा का अधिकार अधिनियम प्रायवेट स्कूलों की नवीन मान्यता और नवीनीकरण के लिये आवेदन की समय-सारिणी घोषित,ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2022

Public Look 24 Team

मध्य प्रदेश के समस्त मंडी कर्मचारी/ अधिकारी अपनी मांगों को लेकर 3 सितंबर से काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध प्रदर्शन

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम चुनाव 2021 के लिए जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्यों हेतु ऑनलाईन नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने संबधी जानिएं आवश्यक दिशा-निर्देश क्या है ?

Public Look 24 Team