18.3 C
Madhya Pradesh
Sunday, Nov 10, 2024
Public Look
शैक्षणिक

घर में चोरी करने वाला चोर धराया, पुलिस ने जब्त की सामग्री

खिरकिया। छीपाबड़ पुलिस द्वारा नगर से चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार किया गया। फरियादी चंदरसिंह पिता देवीसिंह राजपूत उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 10 फोकटपुरा खिरकिया ने थाना छीपाबड़ में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। जिसमें 13 दिसंबर की रात्रि को करीब 1 से 4 के बीच में फरियादी के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर पुरानी कड़ी, चांदी की नेवरी, सोने का मंगलसूत्र, पुराना टीवी एवं मिक्सर चुरा ले गया था। जिस पर पुलिस अपराध क्रमांक 557/21 धारा 457, 380 का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात चोर व माल मषरूका की पतारसी के लिए पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा गजेन्द्र वर्धमान, एसडीओ खिरकिया एस एल सिसोदिया के मार्गदर्षन में थाना निरीक्षक सुनील यादव द्वारा टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा अज्ञात चोर की सतत पतारसी की एवं साक्ष्यो का संकलन किया। विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी के रूप में बृजेष पिता मांगीलाल दुबे उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 10 खिरकिया की पतारसी हुई। जिसके पास से चोरी की गई पुरानी कड़ी, चांदी की नेवरी, सोने का मंगलसूत्र, पुराना टीवी, मिक्सर कुल कीमती 90 हजार रूपए माल मषरूका बरामद किया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील यादव, सहायक उपनिरीक्षक संजय शर्मा, प्रधान आरक्षक मनोज रघुवंषी, प्रधान आरक्षक गयाप्रसाद दुबे, आरक्षक राकेष कुमरे, आरक्षक सुनील अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related posts

समर कैंप के समापन पर सेमिनार और विमोचन कार्यक्रम संपन्न

Public Look 24 Team

नेताजी सुभाष चंद्र बोस कन्या छात्रवास दरियापुर में नशा मुक्त भारत अभियान एवं मध निषेध संकल्प सप्ताह अन्तर्गत हुआ रंगोली प्रतियोगिता एवं जागरूकता रैली का आयोजन । नशे की प्रवृति को दूर करने के लिए भराये संकल्प व शपथ पत्र

Public Look 24 Team

पत्नि की हत्या करने वाले आरोपी पति को हुआ आजीवन कारावास

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!