खिरकिया। छीपाबड़ पुलिस द्वारा नगर से चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार किया गया। फरियादी चंदरसिंह पिता देवीसिंह राजपूत उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 10 फोकटपुरा खिरकिया ने थाना छीपाबड़ में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। जिसमें 13 दिसंबर की रात्रि को करीब 1 से 4 के बीच में फरियादी के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर पुरानी कड़ी, चांदी की नेवरी, सोने का मंगलसूत्र, पुराना टीवी एवं मिक्सर चुरा ले गया था। जिस पर पुलिस अपराध क्रमांक 557/21 धारा 457, 380 का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात चोर व माल मषरूका की पतारसी के लिए पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा गजेन्द्र वर्धमान, एसडीओ खिरकिया एस एल सिसोदिया के मार्गदर्षन में थाना निरीक्षक सुनील यादव द्वारा टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा अज्ञात चोर की सतत पतारसी की एवं साक्ष्यो का संकलन किया। विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी के रूप में बृजेष पिता मांगीलाल दुबे उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 10 खिरकिया की पतारसी हुई। जिसके पास से चोरी की गई पुरानी कड़ी, चांदी की नेवरी, सोने का मंगलसूत्र, पुराना टीवी, मिक्सर कुल कीमती 90 हजार रूपए माल मषरूका बरामद किया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील यादव, सहायक उपनिरीक्षक संजय शर्मा, प्रधान आरक्षक मनोज रघुवंषी, प्रधान आरक्षक गयाप्रसाद दुबे, आरक्षक राकेष कुमरे, आरक्षक सुनील अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।