37.4 C
Madhya Pradesh
Sunday, Apr 27, 2025
Public Look
शैक्षणिक

घर मे सो रहे युवक की धारधार हथियार से हत्या सनसनीखेज वारदात से दहशत का माहौल…..

Spread the love

हरदा । खेड़़ीपुरा स्थित नई आबादी मोहल्ला शुक्रवार एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।फ‍िलहाल अब पोस्‍टमार्टम की र‍िपोर्ट पर ही पुलिस की जांच की द‍िशा तय होगी। मस्जिद के पिछे नई आबादी में 40 वर्षीय अमीरा हशमती का मकान है। अमीरा भी एक कमरे में ही रहता था। रात में किसी समय अमीरा हशमती की धारधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, एसडीओपी हिमानी मिश्रा, सिविल लाइन थाना प्रभारी राजेश साहू मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।सिविल लाइन थाना क्षेत्र के खेड़ी पुरा मोहल्ला स्थित नई आबादी में आमीरा हशमती की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि युवक है सिर में चोट के निशान मिले हैं। हत्या किस कारण से और किसने की इसकी जांच की इसके बाद पुलिस ने काफी देर आसपास के लोगों से जानकारी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौके का मुआयना किया गया है । अग्रवाल ने बताया कि सभी पहलुओं का वैज्ञानिक तरीके से अध्ययन किया जा रहा है। इस हेतु एफएसएल और डॉग स्क्वाड को भी बुलवाया गया है जो अपने अपने स्तर से इसकी जांच करेंगे। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम भिजवा दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि धारा 302के तहत् कार्रवाई कर मामले की जांच की जा रही है… हरदा जिले से मुईन अख्तर खान

Related posts

शिवराज सिंह चौहान ने राखी बांधने गयी अपनी बहनों और भांजियों को गिरफ्तार करवाकर भेजा भोपाल जेल- पंकज सिंह

Public Look 24 Team

मध्यप्रदेश में 160 टी.आई. को मिलेगा डीएसपी का पदभार,राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित

Public Look 24 Team

योग, भारतीय संस्कृति की विश्व को एक अनुपम भेंट है-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस

Public Look 24 Team