17.3 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Jan 15, 2025
Public Look
शैक्षणिक

घर मे सो रहे युवक की धारधार हथियार से हत्या सनसनीखेज वारदात से दहशत का माहौल…..

हरदा । खेड़़ीपुरा स्थित नई आबादी मोहल्ला शुक्रवार एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।फ‍िलहाल अब पोस्‍टमार्टम की र‍िपोर्ट पर ही पुलिस की जांच की द‍िशा तय होगी। मस्जिद के पिछे नई आबादी में 40 वर्षीय अमीरा हशमती का मकान है। अमीरा भी एक कमरे में ही रहता था। रात में किसी समय अमीरा हशमती की धारधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, एसडीओपी हिमानी मिश्रा, सिविल लाइन थाना प्रभारी राजेश साहू मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।सिविल लाइन थाना क्षेत्र के खेड़ी पुरा मोहल्ला स्थित नई आबादी में आमीरा हशमती की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि युवक है सिर में चोट के निशान मिले हैं। हत्या किस कारण से और किसने की इसकी जांच की इसके बाद पुलिस ने काफी देर आसपास के लोगों से जानकारी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौके का मुआयना किया गया है । अग्रवाल ने बताया कि सभी पहलुओं का वैज्ञानिक तरीके से अध्ययन किया जा रहा है। इस हेतु एफएसएल और डॉग स्क्वाड को भी बुलवाया गया है जो अपने अपने स्तर से इसकी जांच करेंगे। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम भिजवा दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि धारा 302के तहत् कार्रवाई कर मामले की जांच की जा रही है… हरदा जिले से मुईन अख्तर खान

Related posts

बुरहानपुर में पलंबर की बेटी ने नीट में प्राप्त की 572 अंक

Public Look 24 Team

बुरहानपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही। पंजाब में दर्ज अपराध में आरोपी पाचौरी के तीन सिकलीगरों को बुरहानपुर पुलिस ने पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से 25 अवैध पिस्टल, एक मोटर सायकल, एक मारुति अल्टो कार जप्त।

Public Look 24 Team

नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी को 3 वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल 2200 रुपये का अर्थदण्ड

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!