खिरकिया। छीपाबड़ पुलिस द्वारा मोटर साईकिल सहित किराना दुकान में चोरी करने वाले चोरो को गिरफ्तार कियज्ञ। ग्राम खमलाय निवासी नर्मदाप्रसाद लक्ष्मीचंद उमरिया ने थाना छीपाबड़ में उसके निवास स्थान एवं किराना दुकान से मोटर साईकि हीरो कंपनी की एचएफ डीलक्स कीमती 80 हजार एवं किराना दुकान के 15 हजार रूपए नकदी व किराना सामान 4200 रूपए सहित 99 हजार 200 की अज्ञात द्वारा चोरी किए जाने की षिकायत दर्ज करायी थी। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक धारा 457, 380 भादवि का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया। जिसमें आरोपी की पतारसी के लिए पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष कुमार अग्रवाल एवं अतिरक्त पुलिस अधीक्षक हरदा गजेन्द्र वर्धमान के निर्देषन एवं एसडीओपी खिरकिया एस एल सिसोदिया के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी सुनील यादव द्वारा एक टीम का गठन किया गया। टीम पर आरोपी की पतारसी करते हुए आरोपी षिवा पिता ईष्वर नाथ निवासी बोंडगांव एवं विधि उल्लंघनकर्ता एक अन्य बालक रूप में चोर की पहचना हुई। काफी प्रयास के बाद पुलिस द्वारा आरोपी षिवा पिता ईष्वरनाथ निवासी बोंडगांव को रेल्वे टेªक ग्राम कड़ोली थाना किल्लौद जिला खंडवा के जंगह से एवं एक अन्य बालक को ग्राम पोखरनी से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों से प्रकरण में चोरी की गई मोटर साईकिल व किराना सामान व नकदी जब्त किए गए। आरोपियों द्वारा मोटर साईकिल की पहचान छिपाने के लिए मोटर साईकिल की मुख्य नंबर प्लेट बदलकर गाड़ी में आगे नंबर प्लेट पर महाकाल एवं पीछे विष्नोई एवं नंबर 007 लेख करा दिया एवं मोटर साईकिल के मास्क पर पुलिस का मोना लगा लिया गया था। कार्यवाही करने वाली टीम में टीआई सुनील यादव, एएसआई संजय शर्मा, सूरतलाल मालवीय, महेष टेकाम, प्रधान आरक्षक मनोज रघुवंषी, प्रधान आरक्षक गयाप्रसाद दुबे, प्रधान आरक्षक राजेष मालवीय, आरक्षक राकेष कुमरे, सैनिक हरिदास सहित अन्य का सहयोग रहा।
