32.5 C
Madhya Pradesh
Thursday, Apr 24, 2025
Public Look
शैक्षणिक

जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन

Spread the love

अपने जीवन की रक्षा के लिए जडीबुटी का संरक्षण और संवर्धन करें- डाक्टर शर्मा

तुलसी, गिलोय, घृतकुमारी, दम बेल, अनेक औषधीय पौधों का किया वितरण

बुरहानपुर- पतंजलि योग समिति एवं युवा भारत जिला बुरहानपुर के संयुक्त तत्वावधान में ने बुधवार को आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिन जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया। बालाजी मंदिर परिसर में समारोह पूर्वक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे आयुर्वेदाचार्य सतीश शर्मा ने जड़ी-बूटी दिवस के अवसर पर आह्वान किया कि सभी लोग अपने-अपने घरों में जड़ी-बूटी के पौधे जरूर लगाएं और योग को अपनी दिनचर्या में अपनाए। अपने जीवन की रक्षा के लिए हम जड़ी बूटियों का संरक्षण और संवर्धन करें। यदि आप जड़ी-बूटियों का संरक्षण नहीं करेंगे, योग नहीं करेंगे तो फिर आपका शरीर बीमारियों का घर बन जाएगा।

महिला पतंजलि समिति की ओर से डाक्टर मेघा पाटिल ने योग आयुर्वेद सबंधी विचार साझा करते हुए सभी को अपने दिनचर्या में शामिल करने के लिए संकल्प दिलाया.

युवा भारत के जिला प्रभारी श्री मनोज कानुगो ने कहा कि आचार्य बालकृष्ण वर्तमान युग के धनवंतरि हैं। उन्होंने उनके जन्मदिन पर उनके दीर्घायु की कामना की। उन्होंने पौधरोपण के महत्व एवं खासकर जनसामान्य के लिए जड़ी बूटी के ज्ञान एवं उसको रोपने, उगाने व संरक्षित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। तुलसी, गिलोय,घृतकुमारी, दम बेल आदि के पौधे वितरण के बाद शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधि करूणा भट्ट, डाक्टर रजनी दीदी, मुकेश मिश्रा, मनोज कानुगो, मेघा पाटिल, पतंजलि योग समिति के जिला सह प्रभारी विजय महाजन उपस्थित थे|

Related posts

बुरहानपुर की मेक्रो विज़न एकेडमी के छात्र ईशान सिंहा ने 652 अंक प्राप्त कर रचा इतिहास।

Public Look 24 Team

इंडियन यूथ कांग्रेस के स्थापना दिवस के पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओ एवं कार्यकर्ताओं का किया सम्मान

Public Look 24 Team

घर में चोरी करने वाला चोर धराया, पुलिस ने जब्त की सामग्री

Public Look 24 Team