17.3 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Jan 15, 2025
Public Look
शैक्षणिक

जन्म के एक घंटे में स्तनपान का बताया महत्व, निकाली रैली

बुरहानपुर। महिला बाल विकास परियोजना द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। बुधवार को वार्ड 20 सिंधीपुरा में इसके तहत रैली निकालकर स्तनपान का महत्व बताया गया। इसमें गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को आमंत्रित किया गया। रैली में सुपरवाइज़र शफक खान ने बताया महिला बाल विकास परियोजना द्वारा 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है आज इसके तहत रैली निकाली गयी। इसमें बताया गया कि जन्म के एक घंटे में माता द्वारा बच्चे को कराया गया स्तनपान उसे कई बीमारियों से बचाता है़। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इससे देश में बढ़ रहे कुपोषण को कम किया जा सकता है। रैली में कार्यकर्ता मंजू सिंह ठाकुर, सावित्री वाणे, इंदूमती ठक्कर, सहायिका आशा सोनार, सरला बारी एवं लता शाह उपस्थित थी।

Related posts

शराब पीकर शादी में मारपीट करने वाले आरोपी को 06 माह की जेल

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में शासकीय माध्यमिक शाला जसौदी में शिक्षकों का अभिनव प्रयास, जिले में पहली बार माध्यमिक शाला में प्रारंभ किया हाउस सदन

Public Look 24 Team

भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती 11 को उपनगर लालबाग में मनाई जाएगी

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!