
सिराली- जम्मू काश्मीर में हुई घटना को लेकर सिराली तहसीलदार को विश्व हिंदू परिषद ने ज्ञापन दिया । जहां दो सिख युवती को लव जिहाद में फंसाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया।इस अवसर पर में सिराली विश्व हिंदू परिषद के विवेक सिंह राजपूत (बिट्टी पटेल) विक्की वर्मा अंकित लोनिया गोल्डी दूबे वर्धन शुक्ला राम पटेल विनय शर्मा धर्मेंद्र सिन्दा अभिषेक राजपूत किशन राजपूत बांटी कनेरे उपस्थित थे।