बुरहानपुर। रोटरी क्लब द्वारा जरूरतमंदों को गद्दे सहित इससे संबंधित सामग्री वितरण करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत रोटरी क्लब के सदस्य सामग्री वितरण करने के लिए इतवारा, नागझिरी,महाजनपेठ आदि क्षेत्र की झुग्गी झोपड़ी में पहुंचे। यहां पर जरूतमंदों को सामग्री का वितरण किया। रोटरी क्लब द्वारा वितरित किए गए गद्दों से सुविधा होगी। सचिव ललित जैन ने बताया 15 लोगों को सामग्री का वितरण किया गया। इसमें गद्दे, चादर, तकिए, तकिए कवर, चटाई का वितरण किया है। अभियान रोटरी क्लब अध्यक्ष संदीप साकलकर के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। रोटरी क्लब के सदस्यों के परिश्रम के सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं। अभियान लगातार जारी रहेगा। हर जरूरतमंदो तक रोटरी क्लब सदस्य पहुंचेंगे। इस प्रोजेक्ट में रो श्याम आडवाणी , रो अशोक अग्रवाल , रो मंसूर सेवक , रो दीपक सलुजा और रोटी बैंक के संजय शिंदे उपस्थित थे ।
Related posts
Click to comment