शैक्षणिकजानिएं कहाँ ? बुरहानपुर की महिला को एक करोड़ की हीरोइन के साथ किया पुलिस ने गिरफ्तार, कहीं अन्तर्राष्ट्रीय कनेक्शन तो नही ड्रग्स माफियाओं के साथ by Public Look 24 TeamDecember 19, 2021December 19, 202102296 बुरहानपुर जिले से मात्र 20 किलोमीटर दूर जलगांव जिले के रावेर तहसील में कल बुरहानपुर की महिला को सूचना के आधार पर महाराष्ट्र पुलिस ने एक करोड रूपये कीमत की आधा किलो हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया।उक्त जानकारी पत्रकार वार्ता में देते हुए जलगांव जिला पुलिस अधीक्षक डॉ प्रवीण मुंडे ने बताया कि जलगाव जिले के पुलिस निरीक्षक किरण कुमार बकाले को गुप्त रूप से जानकारी मिली की 40 से 45 वर्ष की महिला सफेद रंग का बैग जिस पर लाल और हरे रंग के पट्टे है उस बैग में मानव जीवन के लिए हानिकारक ब्राउन शुगर लेकर आ रही है। पुलिस टीम ने तत्काल सूचना के आधार पर रावेर में बाबा साहेब अम्बेडकर चौक मे उक्त हुलिये की महिला को गिरफ्तार किया महिला पुलिस अधिकारी ने उसकी तलाशी लेने पर उसके बैग से 500. 4 ग्राम 1 करोड़ 8 हजार रुपये कीमत की हेरोइन जप्त की गई। महिला की पहचान बुरहानपुर जिले की अख्तरी बानो पति अब्दुल रऊफ पता बडे कमेले के पास मोमिनपुरा बताई गई। महिला पर मानव जीवन पर विपरीत परिणाम करने वाले मादक पदार्थ द्रव्य- औषधि अधिनियम 1985 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इतनी बडी मात्रा में हेरोइन जप्त होना अन्तर्राष्ट्रीय कनेक्शन होना भी हो सकता है। जिसकी जांच महाराष्ट्र पुलिस कर रही है। जलगांव जिले की फॉरेंसिक लैब की टीम एवं अन्वेषण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। बुरहानपुर जिले की पुलिस को भी सतर्कता बरतना चाहिए कही यहाँ पर भी मादक पदार्थों के व्यापार तो नही पनप रहा है?