20 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jan 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

जानिएं खकनार विकासखण्ड में जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्यों एवं सरपंचो के नाम निर्देशन पत्र कहाँ से होंगे प्राप्त? कौन होंगे रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर?

बुरहानपुर- खकनार विकासखण्ड अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्य के 25 वार्डो के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर रिटर्निंग आफिसर होंगेे तथा नाम निर्देशन पत्र जनपद पंचायत खकनार का सभागृह में प्राप्त किये जायेंगे।
खकनार विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच एवं पंच पद हेतु अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये है।
जारी निर्देशानुसार-
ग्राम पंचायत खकनारकलां, खकनारखुर्द, पांगरी, दातपहा़ड़ी, जामन्या, कारखेड़ा, धाबा इस प्रकार कुल 7 ग्राम पंचायतों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री जीतेन्द्र अलावा तहसीलदार खकनार होंगे तथा उक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र तहसीलदार न्यायालय कक्ष खकनार में प्राप्त किये जायेंगे।
ग्राम पंचायत रंगई, खड़की, मोहनगढ़, शेखापुर रै0, सावली, निमंदड़, भौराघाट इस प्रकार कुल 7 ग्राम पंचायतों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री राजेन्द्र घेटे उपयंत्री जनपद पंचायत खकनार होंगे तथा उक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र सामुदायिक भवन जनपद पंचायत खकनार में प्राप्त किये जायेंगे।
ग्राम पंचायत सिरपुर, हसीनाबाद, सीतापुर, लोखण्डिया, चाकबारा, खेरखेड़ा, सिंधखेड़कलां, गुलई इस प्रकार कुल 8 ग्राम पंचायतों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री विनोद चौधरी उपयंत्री जनपद पंचायत खकनार होंगे तथा उक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र माध्यमिक शाला भवन सिरपुर में प्राप्त किये जायेंगे।
ग्राम पंचायत डोईफोड़िया, ताजनापुर, नांदुराखुर्द, सांईखेड़ाकलां, आमगांव, नागझिरी, बसाली, नायर, नांदखेड़ा इस प्रकार कुल 9 ग्राम पंचायतों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री राकेश कुमार गोयल सहायक यंत्री पीएचई बुरहानपुर होंगे तथा उक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र बालक माध्यमिक शाला भवन डोइफोड़िया में प्राप्त किये जायेंगे।
ग्राम पंचायत मांजरोदकला, मांजरोदखुर्द, चिढ़ियामाल, बिजोरी, टेम्भी, तुकईथड़, झिरमिटी इस प्रकार कुल 7 ग्राम पंचायतों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुश्री रेणु कास्लिवार नायब तहसीलदार खकनार होंगे तथा उक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन तुकईथड़ में प्राप्त किये जायेंगे।
ग्राम पंचायत देड़तलाई, बालापाट, पिपरी बोरवन, पीपलपानी, मोन्द्रा, धारबेलथड़, रायतलाई इस प्रकार कुल 7 ग्राम पंचायतों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री सौरभ जगताप उपयंत्री जनपद पंचायत खकनार होंगे तथा उक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन देड़तलाई़ में प्राप्त किये जायेंगे।
ग्राम पंचायत दाहिन्दा, साजनी, रामाखेड़ाकला, रामाखेड़ाखुर्द, शेखपुरा, परेठा, दैयत रैयत इस प्रकार कुल 7 ग्राम पंचायतों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी डॉ.सुरेश कनेल पशु चिकित्सा सहायक शल्ल चिकित्सक देड़तलाई होंगे तथा उक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन परेठा में प्राप्त किये जायेंगे।
ग्राम पंचायत आमुल्लाकलां, आमुल्लाखुर्द, तेलियाथड़, गोलखेड़ा, केरपानी, गोन्द्री़, डवाली रैय्यत इस प्रकार कुल 7 ग्राम पंचायतों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री ईदराम खरते उपयंत्री जनपद पंचायत खकनार होंगे तथा उक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन आमुल्लाखुर्द़ में प्राप्त किये जायेंगे।
ग्राम पंचायत सागफाटा, मांडवा, बाकड़ी़, सीवल, सांईखेड़ाखुर्द, पलासुऱ, रतागढ़, चांदनी इस प्रकार कुल 8 ग्राम पंचायतों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री सुंदरलाल ठाकुर तहसीलदार नेपानगर होंगे तथा उक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र तहसील कार्यालय नेपानगर में प्राप्त किये जायेंगे।
ग्राम पंचायत सारोला, सांडसकला, देवरीमाल़, बाड़ा जैनाबाद, महलगुराड़ा इस प्रकार कुल 5 ग्राम पंचायतों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री ब्रजेश पारासर उपयंत्री मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क परियोजना बुरहानपुर होंगे तथा उक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन सारोला में प्राप्त किये जायेंगे।
ग्राम पंचायत हिंगना, अंबाड़ा, डवालीकलां, डवालीखुर्द, सोनूद, नावथा इस प्रकार कुल 6 ग्राम पंचायतों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री अभिषेक पटेल ग्रामीण उद्यान अधिकारी खकनार उद्यानीकि विभाग होंगे तथा उक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन अंबाड़ा में प्राप्त किये जायेंगे।
ग्राम पंचायत नावरा, डाबियाखेड़ा, हैदरपुर, सिंधखेड़ा रै0, घाघरला, बड़ीखेड़ा इस प्रकार कुल 6 ग्राम पंचायतों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री किशोर तायडे़ उपयंत्री जनपद पंचायत खकनार होंगे तथा उक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन नावरा में प्राप्त किये जायेंगे।
ग्राम पंचायत गोराड़िया, दूधिया, नयाखेड़ा, मजगांव, रहमानपुरा इस प्रकार कुल 5 ग्राम पंचायतों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री ओम प्रकाश पाटिल़ ग्रामीण उद्यानीकि विस्तार अधिकारी बुरहानपुर होंगे तथा उक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन गोराड़िया में प्राप्त किये जायेंगे

Related posts

ताप्ती नदी के पुराने पुल को स्टॉप डेम में परिवर्तित कर रोकेंगे पानी, भूमिगत जलस्तर वृद्धि के साथ ही नदी के किनारों का शहर में हो सकेगा सौंदर्यीकरण

Public Look 24 Team

गड्ढे खोदते समय मिला चांदी के 500 सिक्के से भरा घड़ा, शासन
सुपुर्द न करने पर मिली 6 माह सश्रम कारावास की सजा

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में गणेश स्थापना पूर्व भरे गड्ढे,किसी भी अनहोनी पर जवाबदार प्रशासन और भाजपा ….अजय रघुवंशी

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!