शैक्षणिकजानिएं जिले में 45 से 60 वर्ष आयु के नागरिकजनों, फ्रन्ट लाईन वर्कर्स तथा हेल्थ वर्कर्स का 31 मई, 2021 को टीकाकरण स्थल कौन सा है? by Public Look 24 TeamMay 30, 2021May 30, 202101050 बुरहानपुर-जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.वाय.बी.शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि टीकाकरण कार्ययोजना अनुसार जिले में 45 ज्व 60 आयु के नागरिकजनों, फ्रन्ट लाईन वर्कर्स तथा हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण दिनांक 31 मई, 2021 को टीकाकरण स्थल सुभाष स्कूल बुरहानपुर, पुराना टीबी अस्पताल, शा.उ.मा.वि.लालबाग व मातृ सेवासदन हॉस्पिटल, मूलभूत सेवा केन्द्र अम्बेड़कर वार्ड क्र-8, शा.उर्दू मा.शाला खैराती बाजार बैरी मैदान, आयुर्वेदिक कॉलेज शिकारपुरा, शा.उ.मा.विद्यालय शाहपुर, पंचायत भवन बहादरपुर, पंचायत भवन चापोरा, पंचायत भवन ईच्छापुर, पंचायत भवन फोफनार, पंचायत भवन बोदरली, पंचायत भवन दर्यापुर, पंचायत भवन निम्बोला, पंचायत भवन भावसा, पंचायत भवन मोहद, पंचायत भवन खड़कोद, पंचायत भवन मैथा, नेपा लिमिटेड क्लब हॉल नेपानगर, कन्या आश्रम जनपद पंचायत के पीछे खकनार, पंचायत भवन शेखापुर, पंचायत भवन डोईफोडिया, पंचायत भवन सांडसकला, पंचायत भवन सारोला में टीकाकरण कार्य किया जायेगा।