33.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Mar 21, 2025
Public Look
शैक्षणिक

जानिएं बुरहानपुर जिले के कौन से गांव बने रेड जोन, चिन्हित इन गांवों में कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाने के लिए कलेक्टर ने जारी किये निर्देश

Spread the love

बुरहानपुर- जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार संपूर्ण जिले में कोरोना कर्फ्यू का सख्ती के साथ अधिकारियों द्वारा पालन करवाया जा रहा हैं। जिले के विभिन्न ग्रामों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इन्हें रेड जोन में रखा गया हैं।
यह गांव रेड जोन में –
रेड जोन में ग्राम अंबाडा, खकनार, सांडसकला, डोईफोडिया, सिवल, नायर, डाबियाखेडा, तुकईथड़, देड़तलाई, कारखेड़ा, सांईखेड़ा, अंधारवाड़ी, भातखेड़ा, गुलई, सारोला, दापोरा, जैनाबाद, मोहम्मदपुरा, खामनी, निम्बोला, बोदरली, चापोरा, लोधीपुरा, डोंगरगांव, धुलकोट, खारी, नाचनखेड़ा, टिटगांव, बसाढ़, ईच्छापुर, मोहद, फोफनार, बख्खारी, भावसा, बिरोदा, बोरसल, धामनगांव, पातांेडा, सेलगांव, आलमगंज, बड़सिंगी, बहादरपुर, बंभाड़ा, बोरीबुजुर्ग, खड़कोद और मैथाखारी शामिल है।  
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त गांवों में संक्रमण की चेन तोड़ने को प्राथमिकता देते हुए कोरोना कर्फ्यू का विशेष पालन करवाना सुनिश्चित करें एवं कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन करने पर सख्ती के साथ कार्यवाही करें। उक्त गांवों के निवासियों से जिला प्रशासन अपील करता है कि प्रशासन द्वारा जारी आदेशों का पालन करें एवं कोरोना की चेन तोड़ने में सहयोग प्रदान करें।

Related posts

शेख अशफाक को मिला जिला अध्यक्ष का पद

Public Look 24 Team

बच्चों की सफलता में शिक्षकों और माता पिता की होती है महत्वपूर्ण भूमिका

Public Look 24 Team

कोरोना को हराने की जंग में सहयोग करें-जिला कलेक्टर हॉट स्पाट जिलों की यात्राएं ना करें जिले में प्रवेश हेतु आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य कोविड-19 के नियमों का अनिवार्यतः पालन करें 

Public Look 24 Team