रविवार को दस दिवसीय गणेशोत्सव के आखिरी दिन अनंत चतुर्दशी पर गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन होना है। गणपति विसर्जन की व्यवस्थाओं को लेकर बुरहानपुर में पुलिस-प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश व कोरोना गाइड लाइन को देखते हुए इस वर्ष डीजे साउंड, जुलूस, चल-समारोह, अखाड़े, लेज़िम आदि को प्रतिबंधित किया गया है। चूंकि इस वर्ष ताप्ती का जल स्तर भी बढ़ा हुआ है इसलिए छोटे पुल पर प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं होगा। बड़ी प्रतिमाएं हतनूर पुल व छोटी/मझौली प्रतिमाएं राजघाट-सतियारा पर विसर्जित की जाएगी।* पुलिस ने प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु रुट-मेप भी तैयार किया है।जो इस प्रकार है-
(1) लालबाग क्षेत्र की प्रतिमाएं सिंधी बस्ती- संयुक्त कार्यालय – रेणुका मंदिर होते हुए सीधे हतनूर पूल को जाएगी।
(2) गणपतिनाका क्षेत्र की बड़ी प्रतिमाएं सुभाष चौक-गाँधी चौक-कमल चौक -शिवकुमार प्रतिमा-जय स्तंभ-शनवारा होकर सिंधी बस्ती के रास्ते रेणुका रोड से हतनूर पूल जाएगी। वहीं छोटी/मझौली प्रतिमाएं गाँधी-चौक से डाइवर्ट होकर फूल चौक-कारंज बाज़ार- चकला तिराहा होते हुए राजघाट जाएगी।
(3) शिकारपूरा क्षेत्र की बड़ी प्रतिमाएं पांडुमल चौक-कमल चौक-शिवकुमार प्रतिमा-जयस्तंभ-शनवारा गेट से होकर रेणुका मंदिर के रास्ते होते हुए हतनूर पूल जाएगी वहीं छोटी/मझौली प्रतिमाएं पांडुमल चौराहा से सीधे बाई साहब की हवेली-चकला तिराहा होते हुए राजघाट जाएगी।
(4) कोतवाली क्षेत्र की बड़ी प्रतिमाएं भी कमलचौक- शिवकुमार प्रतिमा-जय स्तंभ-शनवारा-सिंधी बस्ती-रेणुका रोड के रास्ते हतनूर पूल जाएगी व छोटी/मझौली प्रतिमाएं राजघाट-सतियारा घाट पर विसर्जित की जाएगी।
विसर्जन के दौरान डूबने की घटनाएं सामने आती है इसलिए इस वर्ष घाटों पर विशेष सावधानियां बरती जा रही है। सभी विसर्जन स्थलों पर पुलिस होमगार्ड का तैराक दल तैनात रहेगा। विसर्जन व्यवस्था संभालने के लिए सम्पूर्ण शहर में पुलिस बल तैनात रहेगा साथ ही पुलिस
305 CCTV कैमरों के माध्यम से शरारती तत्वों पर भी निगाह रखेगी।