27.6 C
Madhya Pradesh
Friday, Feb 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

जानिएं बुरहानपुर विकासखण्ड में जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्यों एवं सरपंचो के नाम निर्देशन पत्र कहाँ से होंगे प्राप्त ? कौन होंगे रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर?

बुरहानपुर- आयोग के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर तथा उनके सहायक अधिकारी/कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने आदेश जारी किया है।
जारी आदेशानुसार जिला पंचायत सदस्य के समस्त 10 वार्डो हेतु कलेक्टर बुरहानपुर रिटर्निंग आफिसर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सहायक रिटर्निंग आफिसर होंगे तथा नाम निर्देशन पत्र संयुक्त जिला कार्यालय स्थित कलेक्टर न्यायालय कक्ष में प्राप्त किये जायेंगे।
बुरहानपुर विकासखण्ड अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्य के 25 वार्डो के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर रिटर्निंग आफिसर होंगेे तथा नाम निर्देशन पत्र अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय कक्ष बुरहानपुर में प्राप्त किये जायेंगे।
बुरहानपुर विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच एवं पंच पद हेतु अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने निम्नानुसार आदेश जारी किये है-
ग्राम पंचायत फतेहपुर, हतनूर, सिरसोदा, बादखेड़ा, नाचनखेड़ा, बसाढ़, नसीराबाद इस प्रकार कुल 7 ग्राम पंचायतों के रिटर्निंग आफिसर तहसीलदार बुरहानपुर होंगे तथा ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र तहसीलदार न्यायालय कक्ष बुरहानपुर में प्राप्त किये जायेगे।  
ग्राम पंचायत जैनाबाद, जयसिंगपुरा, मोहम्मदपुरा, पांतोडा, चिंचाला इस प्रकार कुल 5 ग्राम पंचायतों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री रामलाल पगारे नायब तहसीलदार बुरहानपुर होंगे तथा उक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदो के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र न्यायालय नायब तहसीलदार कक्ष क्र-2 तहसील कार्यालय बुरहानपुर में प्राप्त किये जायेंगे।
ग्राम पंचायत बोरगांवखुर्द, एमार्गिद, बहादरपुर, लोनी, बिरोदा इस प्रकार कुल 5 ग्राम पंचायतों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रवीण ओहरिया नायब तहसीलदार होंगे तथा उक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदो के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र न्यायालय नायब तहसीलदार कक्ष क्र-3 तहसील कार्यालय बुरहानपुर में प्राप्त किये जायेंगे।
ग्राम पंचायत अड़गांव, रायगांव, भावसा, मालवीर, जम्बूपानी इस प्रकार कुल 5 ग्राम पंचायतों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री गोविंदसिंह रावत नायब तहसीलदार होंगे तथा उक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदो के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र नगर पंचायत शाहपुर का सभागृह कक्ष में प्राप्त किये जायेंगे।
ग्राम पंचायत बख्खारी, बंभा़ड़ा, मोहद, खामनी, धामनगांव इस प्रकार कुल 5 ग्राम पंचायतों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री जगदीश देवडे़ उपयंत्री जनपद पंचायत बुरहानपुर होंगे तथा उक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदो के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन बंभाड़ा में प्राप्त किये जायेंगे।
ग्राम पंचायत दापोरा, चापोरा, ईच्छापुर, वारोली, बोरसल इस प्रकार कुल 5 ग्राम पंचायतों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री सी.एस.जुनागढे़ वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक होंगे तथा उक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदो के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन चापोरा में प्राप्त किये जायेंगे।
ग्राम पंचायत फोफनारकला, तुरकगुराड़ा, पिपरी रैय्यत, बड़सिंगी, सेलगांव, मैथा इस प्रकार कुल 6 ग्राम पंचायतों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री चन्द्रेश पटेल सहकारिता निरीक्षक होंगे तथा उक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन फोफनारकलां में प्राप्त किये जायेंगे।
ग्राम पंचायत बोदरली, बड़झिरी, जसौंदी, तारापाटी, चिल्लारा, संग्रामपुर इस प्रकार कुल 6 ग्राम पंचायतों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री पी.एम.सोनवणे सहकारिता निरीक्षक होंगे तथा उक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन बोदरली में प्राप्त किये जायेंगे।
ग्राम पंचायत दर्यापुर, उमरदा, टिटगांवकलां, बड़गांवमाफी, सुखपुरी, खड़कोद, डोंगरगांव इस प्रकार कुल 7 ग्राम पंचायतों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री महेश तिवारी उपयंत्री सर्व शिक्षा अभियान बुरहानपुर होंगे तथा उक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन दर्यापुर में प्राप्त किये जायेंगे।
ग्राम पंचायत निम्बोला, मगरूल, बलड़ी, खामला, झिरी, चुलखान इस प्रकार कुल 6 ग्राम पंचायतों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री सुरेश काकडे़ उपयंत्री जनपद पंचायत बुरहानपुर होंगे तथा उक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र शासकीय स्कूल भवन निम्बोला में प्राप्त किये जायेंगे।
ग्राम पंचायत असीर, दहीनाला, हसनपुरा, जलान्द्रा, खातला, हरदा इस प्रकार कुल 6 ग्राम पंचायतों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री एन.के.महोदय उपयंत्री मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क परियोजना बुरहानपुर होंगे तथा उक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन असीर में प्राप्त किये जायेंगे।
ग्राम पंचायत धुलकोट, सुख्ताखुर्द, इटारिया, भगवानिया, झिरपांजरिया, बदनापुर, धौण्ड इस प्रकार कुल 7 ग्राम पंचायतों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुश्री मंजू डाबर नायब तहसीलदार नेपानगर होंगे तथा उक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत धुलकोट में प्राप्त किये जायेंगे।
ग्राम पंचायत बोरीबुजुर्ग, दवाटिया, अम्बा, परतकुंडिया, उताम्बी, सराय, गढ़ताल इस प्रकार कुल 7 ग्राम पंचायतों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह मौर्य उपयंत्री जनपद पंचायत बुरहानपुर होंगे तथा उक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत बोरीबुजुर्ग में प्राप्त किये जायेंगे।

Related posts

पीड़िता द्वारा घटना से इंकार के बावजूद, डी.एन.ए. रिपोर्ट के आधार पर नाबालिग का का अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरोपी को तीहरा आजीवन कारावास।

Public Look 24 Team

पुरानी पेंशन सहित विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना

Public Look 24 Team

स्कूल चले हम अभियान 2023 का सांसद सहित जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारम्भ

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!